डीएम सेल्वा कुमारी जे एवं एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं होली.............................
मुजफ्फरनगर-5 मार्चप्राप्त समाचार के अनुसार -जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि होली का त्यौहार घटनारहित, सम्पन्न कराना सुनिश्चत किया जाये है। उन्होने कहा कि होली पर्व उत्साह व सुरक्षा के साथ सम्पन्न कराया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की परम्परा रही है कि सभी धर्माे के लोग एक दूसरे के त्यौहारों मे अपने भागीदारी निभाते है और मिलजुल कर एक दूसरे के त्यौहारो और खुशियों में शरीक होते है। उन्होने कहा कि होली का पर्व एक दूसरे को आपस में जोडने का पर्व है। उन्हेाने कहा कि अराजकता एवं हुडदंग बर्दाश्त नही किया जायेगा।
<no title>