प्रयागराज। कोरोना वायरस से संक्रमित बॉलीवुड सिंगर ने कइयों की मुश्किलें बढ़ा दी है। वह कई पार्टियों में शामिल हुई थीं। ऐसे में अब राष्ट्रपति भी अपनी जांच करा रहे हैं। वहीं राष्ट्रपति की दावत में शामिल हुईं सांसद केसरी देवी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। सांसद शनिवार को प्रयागराज पहुंची। उन्होंने खुद को परिवार से दूर ही रखी है। फिलहाल, कुछ दिन तक अलग कमरे में ही रहेंगी। जनता दर्शन कार्यक्रम के साथ ही उन्होंने सभी कार्यक्रमों को रद कर दिया है।
पिछले दिनों विदेश से लौटीं बालीवुड सिंगर कनिका कपूर लखनऊ में हुई मुख्यमंत्री की दावत में शामिल हुई थीं। उसमें सांसद दुष्यंत कुमार भी थे। लखनऊ की दावत के बाद सांसद दुष्यंत कुमार दो दिन पहले नई दिल्ली में राष्ट्रपति की दावत में शामिल हुए। उस दावत में फूलपुर की सांसद केसरी देवी भी थीं। अब बालीवुड सिंगर के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उस पार्टी में शामिल मंत्री, नेता दहशत में हैं। सब अपनी-अपनी जांच करवा रहे हैं। सांसद ने बालीवुड सिंगर की खबर सुनी तो खुद को आइसोलेट कर लिया है। वह शुक्रवार को दिल्ली से प्रयागराज के लिए रवाना हो गईं और शनिवार को प्रयागराज पहुंचीं। यहां वह जांच भी करवाएंगी। साथ ही किसी से मिलना जुलना बंद कर दिया है। उन्होंने अपना जनता दर्शन सहित कई कार्यक्रम स्थगित कर दिया है।