लोकनृत्य,गायन और रंगोलियों ने समापनसमारोह में विखेरा जलवा-

संतो के आशीष और राष्ट्रगानके साथ हुआ पंच दिवसीय महोत्सव का समापन




करछ्ना --अपने समाज के मानसिकऔर सांस्कृतिक विकास को लेकरलोक  विद्  राम लोचन  साँवरिया  जी  की  पंक्तियां इस  प्रकार  रही गंगा  जमुना सरस्वती  से तीरथ  राज  महान  हैं ,पंडित  केशरी  नाथ  त्रिपाठी प्रयागराज  की  शान हैं जागृति मिशन ने जमुनापार महोत्सव के रूप में जो दीपजलाया है इसे दूर तक आलोकित करेगा।अपने संतो,कलाकारों,साहित्यकारों युवा प्रतिभाओं को एक ही मंच पर संजोने और उन्हे निखारने का यहसार्थक प्रयास पूरे राष्ट्र में इस महोत्सव के माध्यम से अपनी अलग पहचान बना रहाहै।इसके लिए जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।क्षेत्र के रामपुर स्थित बृजमंगल सिंहइंटर कालेज में आयोजित पांच दिवसीय 23वें जमुनापार महोत्सव के समापन समारोह मेंबतौर मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल पं केशरीनाथ त्रिपाठी ने यह बातें कही।इसके पूर्वसच्चा आश्रम अरैल के मंहत गोपाल दास जी महाराज,दिव्यानंद जी महाराज ने महोत्सव को आशीष दिया।साथ हीबटुको द्धारा वेद मंत्रोच्चार के साथ स्वस्तिवाचन किया गया। विद्यालय की छात्राओंने लोक नृत्य और कजरी गीत प्रस्तुत करते हुए खूब तालिया बटोरी।चंचल द्धिवेदी,ड़ाली मिश्रा,शिवानी पाल,काजल,आचंल और शबा बानो द्धाराप्रस्तुत कार्यक्रमों ने खूब समां बांधी।बृजेश तिवारी,सूर्य प्रताप,रामभोर मिश्र और बचऊलाल नेपारंपरिक गीत प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी।महेश मिश्र के वांसुरी वादन पर भीश्रोता मंत्रमुग्ध हो उठे।मंच पर विविधा को लेकरंग देखा गया जहां कार्यक्रमप्रस्तुत करने वाले सभी लोगों को जागृति मिशन की ओर से अंगवस्त्रम और प्रयाग दर्शनदेकर सम्मानित किया गया।सभागार में छात्राओं ने अद्भुत रंगोलियां सजाई जिसकाप्रधानाचार्य मदन मोहन शंखधर सहित शिक्षकों ने अवलोकन करते हुए प्रशंसा की।मुख्यअतिथि का अभिनंदन करते हुए संयोजक डा0 भगवत पाडेय ने कहा कि बुजुर्गो के आर्शिवादसे मन में रचा बसा अपनी माटी का अतीत, वर्तमान के सदर्भो को जोडकर यह महोत्सव आगे बढ़तारहेगा।दूसरे सत्र में संतसंग की महिमा बखानते हुए प्रयाग के विनोदानंद जी महाराजने संतो की संगति को ही प्रथम भक्ति बताया तो वही गोपाल जी महाराज ने कृष्ण सुदामाकी मित्रता की अनूठी झांकी प्रस्तुत करते हुए श्रोताओ को भाव विभोर करदिया।प्रधानाचार्य मनीष तिवारी ने सभी अभ्यागतों के प्रति स्वागत आभार प्रकटकिया।संचालन राजेन्द्र शुक्ल ने किया।इस मौके पर सत प्रसाद पाण्डेय केपी तिवारी,त्रिवेणी प्रसाद पाण्डेय,योगेन्द्र शुक्ला ओम प्रकाशमिश्रा उमेश द्धिवेदी जितेन्द्र कुमार मालती अतुल तिवारी सुनी प्रजापति विशाल चौबेसमेत बडी संख्या मे लोग मौजूद रहे! 

Jan Tapish Team