Kaushambi News

कौशाम्बी उत्तर प्रदेश में इन दिनों एक टीवी चैंनल के दलित पत्रकार को जबरन जेल में दाल देने का मामला लगातार तूल पकड़ता ही जा रहा है।जहां खाखी वरदी की तानाशाही के खिलाफपत्रकरो में इस बात को लेकर आक्रोश है वही कई पत्रकार संगठनों के अलावा दलित सेना और कोशाम्बी के अधिवक्ताओं में भी इस बात को लेकर काफी आक्रोश देखने को मिला। उत्तर प्रदेश की पुलिस लाख मित्र पुलिस बनना चाहे मगर उसकी खामियों की वजह से हो जाती है खाखी बदनाम।ऐसा ही एक मामला है हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाली कोशाम्बी मंझनपुर कोतवाली की पुलिस का जिसकी लापरवाही की वजह से एक टीवी चैनल का दलित पत्रकार अजय कुमार पासी जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया इस पर आरोप लगा एक व्यक्ति से धन उगाही का।वही बिना जांच अजय को जेल में डालने की पुलिसिया कार्यवाही से लोगो मे खासा आक्रोश व्याप्त हो गया और लोग उतर आए सड़को पर वही मामला पुलिस के खिलाफ तब उलट गया जब वादी गुफरान ने अपर जिला मजिस्ट्रेट को शपथ पत्र के द्वारा ये बताया कि वो किसी अजय नाम के व्यक्ति को जनता नही और न ही उससे कभी मिला और न उसका उससे कोई लेना देना है बस फिर क्या था हर कोई सच्चाई सामने आते ही खुलकर खड़ा हो गया पत्रकार अजय के समर्थन में। अब सवाल ये उठता है कि जब अजय के खिलाफ कोई केस ही नही बनता है तब उसको मंझनपुर कोतवाली इंस्पेक्टर ने 419/19 धारा 386 के तहत जेल में डाला तो क्यों डाला जिसका जवाब हर कोई चाहता है। सुधीर सिन्हा की रिपोर्ट



Popular posts
बारिश
भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उत्तर प्रदेश शासन डॉ रोशन जैकब आईएएस सचिव ने जिलाधिकारी चाँदनी सिंह को जनपद में अवैध खनन व परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु दिया प्रशस्ति पत्र।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने जन शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण सम्बंधित अधिकारियों को ससमय गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के निर्देश
Image
एक मुक्त छंद 21सदीं की नारियों को समर्पित
योगी सरकार में चुन चुन कर समाजवादी विचारधारा के लोगों को प्रताड़ित करने का किया जा रहा है काम-कुंवर रेवती रमण सिंह
Image