सुधीर सिन्हा
ब्यूरो चीफ प्रयागराज
राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने दिलीप मिश्रा के परिवार पर हो रहे सरकारी हमले का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि यह सरासर नाइंसाफ़ी हैं कि सत्ता में बैठे कुछ लोगों के इशारे पर एक परिवार को बर्बाद करने का कार्य हो रहा हैं।उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस प्रशासन किसी सत्ताधारी के दबाव में काम कर रहा हैं जो सरकार को लगातार गलत रिपोर्टिंग करके ,नये नये मुकदमो को लादकर पहले गैंगस्टर लगवाया फिर उनकी सम्पत्ति कुर्क करा कर उसपर बुलडोज़र चलवाया गया। उसपर भी उन लोगों को शांति नहीं मिली तो अब दिलीप मिश्र के बेटे के साथ निहायत सीधी सादी घरेलू महिला,उनकी पत्नी अर्चना मिश्रा पूर्व जिला पंचायत सदस्य को भी गैंग का सदस्य धोषित कर पूरे परिवार को खत्म करने की साजिश रची जा रही हैं जो नाकाबिले बर्दास्त है।इसकी पूरी गहनता से जांच कराई जाने की उन्होंने मांग की।
समाजवादी पार्टी जिलाउपाध्यक्ष विनय कुशवाहा ने बताया कि सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मांग किया है कि दिलीप मिश्रा प्रकरण की सीबीआई जांच कराई जाय जिससें दूध का दूध पानी का पानी क्लियर हो जाय बेवजह किसी परिवार को किसी के इशारे पर ना बर्बाद किया जाय ।
समाजवादी पार्टी जिलाउपाध्यक्ष ने कहा कि सिर्फ समाजवादी विचारधारा से जुड़े लोगों के खिलाफ ही क्यों उत्पीड़न की कार्रवाई हो रही हैं ये शोचनीय प्रश्न है,ऐसे बहुत लोग हैं जो 15 साल पहले तक कुछ नहीं थे परन्तु सत्ता का लाभ लेकर आज वो हजारों करोड़ के मालिक हैं उनकी क्यों नहीं जांच होती?इन लोगो की गहनता के साथ अगर निष्पक्ष जांच कराई जाए तो सारा चित्र साफ साफ नजर आ जायेगा।