दिल्ली में कल शाम तक कोरोना वायरस के 152केस हैं। इसमें से 53केस मरकज़ के हैं। दिल्ली में कल 32लोगों का आंकड़ा बढ़ा है जिसमें 29 मरकज़ के थे। दिल्ली में अभी 700 के करीब कोरोना के पुष्ट और संदिग्ध मामले हैं। आज भी काफी लोगों की रिपोर्ट आएगी :दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
दिल्ली में कल शाम तक कोरोना वायरस के 152केस हैं। इसमें से 53केस मरकज़ के हैं