हिन्दी बेब सिरीज़ 'रुद्रा एक विनाशक' का पोस्ट प्रोडक्शन हैं जारी,बहुत जल्द फर्स्ट लूक होगी रिलीज।

शामी एम. इरफान 

ब्यूरो चीफ़ मुंबई 

मुम्बई। हिन्दी बेब सिरीज़ रुद्रा एक विनाशक का पोस्ट प्रोडक्शन जोर-शोर से जारी हैं।जबकि,वेव सिरीज़ के निर्माता भोला सिंह कौशाम्बी ने बताया कि वेव सिरीज़ का फर्स्ट लुक बहुत जल्द रिलीज की जाएगी।यह वेव सिरीज़ सामाजिक बुराइयों को दूर करने के उद्देश्य से बनाई गई हैं और यह युवाओं को जागरूक करने वाली फिल्म है।उन्होंने बताया कि ग्रामीण परिवेश पर निर्मित यह एक ऐसी वेव सिरीज़ हैं,जिसे बड़े गर्व से पिता अपनी बेटी,बहन के साथ व सभी परिवार के साथ देख सकते है।वेव सिरीज़ पूरी तरह से साफ सुथरी व पारिवारिक है।इस वेव सिरीज़ में पहली बार टाइटिल सांग के गाने का प्रयोग किया गया है जो बहुत ही शानदार हैं,जो कि दर्शकों एवं श्रोताओं को बहुत ज्यादा पसंद आने वाली है।

वेव सीरीज की शूटिंव बिहार के विभिन्न खूबसूरत लोकेशन गोपालगंज जनपद के कुचायकोट के दुर्गा मंदिर जैसे धर्मिक अस्थलों पर हुई है।

वेव सिरीज़ निर्देशक संदीप मिश्रा नेता जी है , निर्माता भोला सिंह कौशाम्बी है लेखक नौशाद खान व संगीत  नौशाद ब्रदर्स का है , कार्यकारी निर्माता  हासिम खान , मेकअप निरज कुमार,  डीओपी अफजल व सोनु कुमार का है। क्रिएटिव हेड स्वर्गीय पी.आचार्या. एवं सहायक निर्देशक विवेक पाल, उमेश कसेरा, रोहित श्रीवास्तव,

वेव सिरीज़ मे मुख्य भूमिका मे राजेश शुक्ला , जीत रश्तोगी , मनोज अर्पण, रमेश सिंह मौर्यवंशी, इरफान अहमद, जय बाबु , रुपेश विश्वकर्मा , सुरज कुमार , आशु सिंह ,  अभिनेत्री वंदना पाण्डेय , शिवानी शुक्ला, सृष्टि उत्तराखंडी आदि कलाकार नजर आएंगी ।