187751 मजदूरों को मिलेंगे एक-एक हजार रुपये, प्रदेश सरकार खातों में भेजेगी राशि


प्रयागराज। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मजदूर कुछ दिन घरों से बाहर न निकलें। ऐसे में उनके घर का खर्च चलाने के लिए प्रदेश सरकार ने एक-एक हजार रुपये देने का निर्णय लिया है। श्रम विभाग ने ऐसे मजदूरों का आंकड़ा भी तैयार कर लिया है। इन मजदूरों के खातों में राहत की धनराशि जल्द ही भेजी जाएगी।


प्रदेश सरकार के निर्णय का लाभ जिले के 1,87,751 और मंडल के 3,62,456 दिहाड़ी मजदूरों को मिलेगा। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर दिहाड़ी मजदूरों के जाने से परहेज करने के लिए सरकार ने उनके घर का खर्च देने का फैसला लिया है। इस महामारी के डर से ज्यादातर लोगों ने निर्माण कार्यों को बंद करा लिया है, जिससे मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है।


करछना के अर्जुन पाल कहते हैं कि पहली बार ऐसा प्रावधान हो रहा है कि सरकार किसी बीमारी के डर से बिना काम के घर चलाने का खर्च देगी। उन्हें पिछले कुछ दिनों से काम नहीं मिल रहा है। सभी  मजदूरों को लाभ मिले, इसके लिए जरूरी है कि खाते में सीधे रकम भेजी जाए। वहीं मेजा के बरमेश्वर सिंह ने कहा कि बिना काम किए मजदूर को पैसा कहां मिलता है। सरकार के इस निर्णय से खुशी हुई है। इसके लिए मजदूरों को भाग-दौड़ न करने पड़े, इसका विशेष ख्याल सरकार को रखना होगा।


प श्रमायुक्त राकेश द्विवेदी कहते हैं कि किस श्रेणी के मजदूरों को कितना खर्च दिया जाएगा और कब तक दिया जाएगा, इस संबंध में कोई लिखित निर्देश नहीं आया है। खर्च की रकम सीधे मजदूरों के खाते में जाएगी।