खुसरोबाग स्थित औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र में आम की टहनी तोडऩा दो किशोरों को महंगा पड़ गया। उद्यान विभाग के अधिकारियों ने किशोरों को पकडऩे के बाद ऐसा न करने के लिए समझाया तो वह उनसे ही उलझ गए। किशोरों को ऐसा करते देख अधिकारियों ने उनके परिजनों काे बुलाया। इसके बाद उद्यान विभाग ने परिजनों से सबक सिखाने के लिए परिजनों से 300 रुपये जुर्माना लिया। उसके बाद दोनों किशोरों केा छोड़ा।
उद्यान प्रभारी वीके सिंह ने बताया कि सोमवार को खुल्दाबाद के रहने वाले दो किशोर उद्यान में घूमने के दौरान आम की टहनी तोड़ दी। कर्मचारी मनोज मौर्य ने इसकी सूचना उद्यान प्रभारी वीके सिंह को दी।
कर्मचारी मनोज मौर्य की सूचना पर उद्यान प्रभारी वीके सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दोनों से टहनी तोडऩे की वजह पूछी तो उन्होंने बताया कि इसकी जरूरत थी इसलिए टहनी तोड़ थी । इस पर उद्यान प्रभारी ने दोनों किशोरों के परिजनों को बुलाकर तीन सौ रुपये जुर्माना लेने के बाद उन्हें छोड़ा। उद्यान प्रभारी वीके सिंह कहना है कि खुसरोबाग में आम, अमरूद, नींबू, आंवला, कटहल आदि के पौधे और पेड़ लगे हुए हैं। अगर कोई सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाएगा तो उसके खिलाफ कठोर कदम उठाया जाएगा। किशोरों के परिजनों से जुर्माना लेने के बाद छोड दिया गया है। बाग में चेतावनी का बोर्ड लगा हुआ। ताकि लोग फूल और पौधों को नुकसान न पहुंचाएं। लेकिन लोग इसके बाद ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।