नैनी ( प्रयागराज)। जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान प्रत्याशी गिरीश तिवारी एडवोकेट द्वारा नैनी मेवालाल बगिया स्थित ग्रीन गार्डन गेस्ट हाउस मे आयोजित "अधिवक्ता होली मिलन समारोह" बहुसख्यक अधिवक्ताओं की उपस्थिती मे सम्पन्न हुआ।
उक्त अवसर पर अध्यक्ष पद प्रत्याशी गिरीश तिवारी द्वारा बड़ी सख्या मे उपस्थित अधिवक्ताओ को अबीर एवं गले लगाकर होली की बधाई दी गयी। समारोह मे शामिल अधिवक्ताओ ने भी गिरीश तिवारी द्वारा आयोजित भाई चारे के पर्व होली उत्सव की सराहना करते हुए ठंडई व पकवान का लुफ्त उठाया एवं एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दिया।
न्यायालय में थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही मिलेगा प्रवेश
प्रयागराज। कोरोना वायरस को लेकर न्यायालयों में में अब वादी प्रतिवादी नहीं जा पाएंगे । अब परिसर में सिर्फ वकील व उनके स्टाफ को जाने की इजाजत है। वादी प्रतिवादी अंदर नहीं जाएंगे उनके अधिवक्ता ही तारीख ले लेंगे । जिला न्यायालय में देखने को मिला कि न्यायालय में आने जाने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग डॉक्टरों द्वारा की जा रही है।