यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते सभी स्कूल और कॉलेज बंद
प्रयागराज। प्रदेश भर के स्पोर्ट्स हास्टलों में प्रवेश के लिए 12 से 26 मार्च तक होने वाले केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर को टाल दिया गया है। यह प्रशिक्षण नौ शहरों में 14 खेलों के लिए होना था। प्रशिक्षण की अगली तिथि बाद में घोषित की जाएगी। खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह के अनुसार कोरोना के प्रकोप को देखते हुए इसे टाला गया है। इसका असर कम होने के बाद यह प्रशिक्षण कराया जाएगा। इसके तहत प्रयागराज में होने वाला एथलेटिक्स का शिविर भी अभी नहीं होगा।
हॉस्टलों में चयन के लिए प्रयागराज में एथलेटिक्स का प्रशिक्षण होना था। वहीं लखनऊ में वालीबाल और तैराकी, अमेठी में कबड्डी व हैंडबाल, मेरठ में बाक्सिंग व कुश्ती, आगरा में टेबल टेनिस, जिम्नास्टिक व फुटबाल का प्रशिक्षण होना था। इसी क्रम में गोरखपुर में बास्केटबाल, अयोध्या में बैडमिंटन, कानपुर में क्रिकेट तथा हॉकी का झांसी में प्रशिक्षण होना था। इस प्रशिक्षण के लिए प्रयागराज के 68 खिलाडिय़ों का चयन हुआ है।
पंजाब यूनिवर्सिटी में 10 मार्च से शुरू हुई इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रांजलि शिवपुरी ने कांस्य पदक जीता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा प्रांजलि शिवपुरी पिछले 11 साल से ताइक्वांडों खेल रही हैं। इस प्रतियोगिता के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय से केवल प्रांजलि का ही चयन हुआ था। अब तक वह कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं मेें भाग ले चुकी और मेडल भी जीता। सोहबतियाबाग निवासी निवेदन शिवपुरी की बेटी प्रांजलि की इस उपलब्धि पर प्रशिक्षक सहित अन्य ने बधाई दी।
दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए 22 मार्च तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने का फैसला लिया है। इसके अलावा बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड में भी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बैठक बुलाई। बैठक में कोरोना वायरस के नियंत्रण को लेकर चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही कई जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम डेढ़ माह पहले से ही तैयारी कर रहे थे। 24 मेडिकल कॉलेज में 448 बेड रिजर्व रखे गए हैं। बचाव पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस के 11 संदिग्ध मामले सामने आए हैं, जिनमें से सात आगरा, दो गाजियाबाद, एक नोएडा तथा एक लखनऊ का मामला है। इनमें से 10 का उपचार दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में तथा एक का उपचार लखनऊ के केजीएमयू में चल रहा है।
कोरोना के मद्देनजर बेसिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक के सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। 23 मार्च को समीक्षा के बाद आगे निर्णय लिया जाएगा।
नोएडा में प्राइवेट फर्म में काम करने वाला व्यक्ति शुक्रवार को कोरोना वायरस से पीड़ित पाया गया। नोएडा के सीएमओ ने इस बात की पुष्टि की है। कंपनी के 707 कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है।