दोस्त की ससुराल गए युवक की गला रेतकर हत्या


प्रतापगढ़ – कुंडा। ननिहाल से दोस्त की ससुराल गए युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसकी लाश गांव के बाहर मिली। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस आशनाई की दिशा में हत्या की छानबीन कर रही है। मृतक के भाई ने दोस्त और उसके ससुरालवालों पर शक जाहिर किया तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।


जौनपुर के सुजानगंज थाना क्षेत्र के नेवरहा निवासी हृदय नारायण शर्मा के तीन बेटों व एक बेटी में चौथे नम्बर का सुनील शर्मा (26) ट्रक ड्राइवर था। पट्टी थाना क्षेत्र के बहुता निवासी ट्रक ड्राइवर नन्हे शर्मा से उसकी दोस्ती थी। सुनील का ननिहाल कंधई के गांगपटी में है। गांगपटी के पड़ोसी गांव श्रीनाथपुर में नन्हे की ससुराल है। सुनील अक्सर श्रीनाथपुर जाता रहता था। नन्हे मंगलवार को होली मनाने अपनी ससुराल गया था। बुधवार को सुनील अपने घरवालों से ननिहाल जाने की बात कहकर निकला। ननिहाल से वह नन्हे के पास उसकी ससुराल श्रीनाथपुर पहुंच गया। बुधवार शाम तक वह श्रीनाथपुर में डीजे की धुन पर चल रहे होली मिलन समारोह के डांस में शामिल हुआ। गुरुवार सुबह उसकी लाश श्रीनाथपुर के बाहर सड़क किनारे चाय की गुमटी के सामने मिली। सुनील के बड़े भाई नीरज शर्मा ने नन्हे, उसकी पत्नी पुष्पा, ससुर उमाशंकर व साले दिनेश शर्मा पर शक जताया तो कंधई पुलिस ने संदेह में चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। वैसे तो पुलिस किसी गिरफ्तारी से इनकार कर रही है लेकिन सूत्रों की मानें तो पुलिस तीन आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।