बीते दिनों औचक निरीक्षण के दौरान एसडीएम मेजा द्वारा एक अवैध आरा मशीन के संचालन पर रोक लगाते हुए सील कर दिया गया था। लेकिन आरा मशीन संचालको के हौसले के आगे एसडीएम का आदेश छोटा नजर आरहा है। एसडीएम के आदेश को ताख पर रख गेट का ताला तोड़ धड़ल्ले से हरे पेड़ो की कटान व मशीन का संचालन जारी है।
शिकायत पर बीते दिनों एसडीएम मेजा रेनू सिंह ने मांडारोड स्टेशन के नजदीक अवैध रूप से चलाई जा रही आरा मशीन पर कार्यवाही की। आरा मशीन संचालन का वैध कागजात नही मिलने पर मशीन के गेट में ताला जड़ दिया गया था। आरा मशीन के आसपड़ोस में रहने वालों ने बताया की आरा मशीन संचालक के हौसले बहुत बुलंद है। एसडीएम के आदेश की नाफरमानी करते हुए दूसरे दिन से मशीन का संचालन जारी है। आरा मशीन से रात -दिन लकड़ी की चिराई जारी है। लकड़ी की आवश्यकता पूरी करने के लिए क्षेत्र के हरे पेडों की कटान कराई जा रही है।