हादसे में बाइक सवार मामा की मौत, भांजा जख्मी


प्रयागराज। ट्राली पर गिट्टी लादकर जा रहे ट्रैक्टर का अगला पहिया निकल जाने से वह अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गया। टक्कर से बाइक चला रहे मामा की मौत हो गई। पीछे बैठा उसका भांजा जख्मी हो गया। हादसा बुधवार सुबह नौ बजे गिरगोंठा गांव के पास की है।


उदय बहादुर उर्फ विकास विश्वकर्मा (18) निवासी बेलहा, दोहथा भांजे अंकित को बाइक पर बैठाकर भाई की ससुराल टीकर मरजादपुर गांव जा रहे थे। जैसे ही वह गिरगोंठा गांव के पास कोरांव मांडा मार्ग पर पहुंचा थे कि कोरांव की तरफ से सामने से आ रहे तेज रफ्तार ओवरलोड गिट्टी लदे ट्रैक्टर का बायें तरफ का अगला पहिया निकल गया। इससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे विकास की बाइक से टकरा गया। टक्कर से बाइक चालक विकास की मौके पर ही मौत हो गई। भांजे अंकित की हालत नाजुक बनी हुई है। यह देखकर ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। विकास चार भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।


 


तकिया से मुंह दबाकर किया अचेत, उठा ले गए माल



प्रयागराज। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के हैबतपुर गांव में बुधवार भोर एक घर दरवाजा खुला देख बदमाश घुस गए। कमरे में लेटा अधेड़ जब तक शोर मचाता उसका तकिया से मुंह दबाकर अचेत कर दिया। अचेत होते ही बदमाश घर में रखा 50 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवर उठा ले गए। दूसरे कमरे में सो रही मां जब उठी और घर का बिखरा सामान, बेटे को अचेत देख शोर मचाया। जानकारी पर पुलिस भी पहुंची। मामले की पड़ताल की और बैरंग हो गई।


फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के इफको पुलिस चौकी अंतर्गत हैबतपुर गांव निवासी मिथुन के पिता राम अवतार का निधन हो चुका है। उसकी शादी गत दो मार्च को हुई है। पत्नी आकांक्षा मायके चली गई हैं। वह मां और तीन भाई, एक बहन के साथ घर में था। मिथुन ने बताया कि बुधवार भोर में छोटा भाई अर्जुन (7) उठा। लघुशंका करने घर से बाहर निकला। बिना दरवाजा बंद किये सो गया। दरवाजा खुला देख तीन चार लोग कमरे में घुसे। जब तक वह कुछ समझ पाता तकिया मुंह पर दबा दिए थोड़ी देर में वह अचेत हो गया। उसके बाद उसके बॉक्स में रखा 50 हजार नकद व उसके पत्नी का जेवर से भरा बॉक्स उठा ले गए। पत्नी के बाक्स में चांदी की करधन, पायल, छागल, लाकेट, अंगूठी झुमका आदि उठा ले गए। बताया कि सुबह मां ने दोनों बॉक्स घर में नहीं देखी तो उसके होश उड़ गए। परिजनों ने 112 पर डायल कर पुलिस को सूचना दिए। उधर शौच को गए ग्रामीणों ने गेंहू के खेत मे टूटा बॉक्स देखा तो चर्चा आम हो गई। घटनास्थल पर इफको चौकी इंचार्ज रामकेवल यादव ने पहुंचकर जानकारी लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिए।


 


दुकान का ताला तोड़ आधा दर्जन बैटरी चोरी


प्रयागराज। घूरपुर क्षेत्र में चोरी की घटनाए दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं। पुलिस का भय चोरो पर तनिक भी नहीं हैl इसीलिए तो लगातार चोरी की घटनाओं से व्यापारी दहशत में हैं। अभी एक पखवारे के अंदर ही दो बड़ी चोरियों की पुलिस खुलासा नहीं कर सकी। तीसरी चोरी मंगलवार की रात फिर से हो गई।खास बात यह है कि हाईवे पर जहां पुलिस पूरी रात गश्त पर रहती है। वाहनों की जांच करती रहती है।


इलाके के सारंगपुर निवासी मोहम्मद अफरोज की हाइवे स्थित चकपूरे कला स्थित बिंद मार्केट में बैटरी व सेल्फ डायनमो की दुकान खोल रखी है। मंगलवार रात रोजाना की तरह दुकान बंदकर घर चला गया। बुधवार सुबह आसपास के लोगों ने दुकान के दरवाजे का ताला टूटा व खुला देख दुकानदार को सूचना दिया। दुकानदार पहुंच कीमती सामान चोरी हुआ देख दंग रह गया। दुकान से चोरों ने आधा दर्जन बैटरी व हजारों कीमत के अन्य सामान पार कर दिया था।