होली की तैयारी में धधकनें लगी कच्ची शराब की भट्टियां 

होली से पहले शराब के अवैध कारोबार को चढ़ने लगा रंग 


प्रयागराज (गांगपर /फाफामऊ)। होली का त्योहार करीब आते ही कच्ची शराब की भट्टियां धधकनी शुरू हो गई हैं और जमकर कच्ची शराब का अवैध कारोबार चल रहा है। शराब तैयार करने के लिए भट्टियां धधकनी शुरू हो गई हैं लेकिन पुलिस और आबकारी विभाग पूरी तरह से मौनी हुए है। जबकि कमाई की खातिर माफिया कच्ची शराब तैयार कर के गांगपर क्षेत्र में सप्लाई कर रहे हैं और जनता की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं।


 


प्रयागराज जिले में सोरांव, फूलपुर, हंडिया क्षेत्र के अलावा गंगा और जमुना नदी की कटरी में भी कच्ची शराब का अवैध कारोबार जमकर चल रहा है। गांगपर क्षेत्र में अफसरों की नाक तले  बामलपुर , सेवईथ, गोहरी मऊआइमा , रैया, गिरधरपुर, के  अलावा बिरगापुर चकादम ,मंडोर पर्शियन  ,होलागढ़ ,मंसूराबाद ,सिकंदरा ,बहरिया , प्रतापपुर और गांगपर फाफामऊ क्षेत्र में दर्जनों गांव में रात के समय धडल्ले से शराब की भट्टियां धधक रही हैं।


 


 यहां होली के त्योहार को लेकर कच्ची शराब का ड्रामों में स्टाक किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो यह कच्ची शराब होली पर जिलेभर में सप्लाई की जाएगी। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में कच्ची शराब की सप्लाई ज्यादा की जाती हैं। बरहाल त्यौहार को लेकर अवैध कारोबार पर आबकारी विभाग सक्रिय नहीं हुआ है ।