होली से पहले पियक्कड़ों की पौ-बारह, ट्रक पलटने पर बीयर लूटने की मच गई होड़


कन्नौज। होली का त्योहार आने पर पियक्कड़ शराब का जुगाड़ ढूंढने में जुट जाते हैं, ऐसे में अनायास उनकी मुराद पूरी हो जाए तो प्यास को पानी मिलने जैसा लगता है। कुछ ऐसा ही सोमवार की सुबह क्षेत्र के पियक्कड़ों के साथ हुआ। जीटी रोड पर आधी रात बीयर की पेटी लेकर जा रहा ट्रक पलट गया, सुबह चालक और क्लीनर को नदारद देखकर लोगों में बीयर लूटने की होड़ मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को खदेड़ा।


जीटी रोड स्तिथ मिरगावां मोड़ के पास रविवार की रात तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सूखे नाले में पलट गया। हादसे के बाद चालक और क्लीनर ट्रक छोड़कर भाग गए। सुबह ट्रक पलटा देखकर लोग पास पहुंचे और ट्रक के बाहर बीयर की पेटियां बिखरी देखीं। बीयर की बोतले पड़ी देखकर पियक्कड़ों की बाछें खिल गईं। मौके पर बीयर लूटने वालों की होड़ मच गई। लोग अपनी शर्ट उतारकर उसमें बीयर की बोतलें ले जाने लगे तो कुछ गत्ता ही उठाकर भागने लगे। जैसे ही जानकारी दूसरों को हुई तो लोग झोला लेकर बोतलें लेने पहुंच गए। एक दूसरे को धक्का मुक्की करते हुए लोग बीयर लूटते रहे।


इसी बीच किसी ने कोतवाली प्रभारी राजा दिनेश सिंह को फोन कर जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी रणधीर सिंह गौर ने बीयर लूट रहे ग्रामीणों को खदेड़ा। कुछ देर बाद आबकारी इंस्पेक्टर एमपी सिंह पहुंचे और पूछताछ की। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक चालक और क्लीनर ही पहले बीयर की बोतलें बेचते रहे और बाद में ट्रक को नाले में उतारने के बाद भाग गए हैं।