सुरेश ओझा अध्य्क्ष चंद्र प्रकाश यादव महामंत्री निर्वाचित
कोरोना की सुरक्षा के बीच हुई वोटिंग, पुलिस की सुरक्षा के बीच हुवा चुनाव
केंद्रीय इलाहाबाद विश्वविद्यालय में मिनिस्टीरियल एंड टेक्निकल स्टाफ यूनियन के वार्षिक चुनाव में जहाँ कोरोना का असर दिखाई दिया वही भारत सरकार के नियमो के उल्लंघन के बीच कर्मचारियों की उमड़ी भीड़ के बीच कर्मचारी संघ का चुनाव सकुशल सम्पन्न कराया गया ।वहीँ एक खास बात ये रही कि वोट देने आने वाले हर कर्मचारी को सेनेटाइजर से हाथ साफ करने के बाद ही कमरे में प्रवेश दिया गया और उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।वहीं अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुधीर कुमार को मात्र एक वोट से परास्त कर अध्य्क्ष पद के उम्मीदवार सुरेश ओझा ने चुनाव जीता।सुरेश ओझा को चुनाव में 112 व सुधीर कुमार को 111 मत प्राप्त हुवे।तीसरे स्थान पर रहे वेद प्रकाश सिंह को 32,ओ पी गुप्ता को 18 और सतीश चंद्र राय को मात्र 11 वोट ही हासिल हो सके।उपाध्यक्ष पद पर भी बड़ा ही रोचक मुकाबला रहा दो उपाध्यक्ष पद के लिए पांच प्रत्याशियों के बीच कड़े मुकाबले में राजेन्द कुमार यादव उर्फ पप्पू जहां लगातार चौथी बार 124 मतों के साथ विजयी रहे वही विभूति पांडेय और खान उमर को 90-90 वोट मिलने के बाद चुनाव अधिकारी ने सिक्का उछाल कर मुकाबले को सम्पन्न कराया जिसमे खान उमर को विजय मिली,अन्य प्रत्याशियों में श्याम सुंदर पटेल को 57 व तौफीक अनवर को 49 मत प्राप्त हुए।कर्मचारी संघ के इस चुनाव में महामंत्री पद पर दो ही प्रत्याशियों चंद्र प्रकाश यादव और बेनी प्रसाद मिश्र के बीच सीधे मुकाबले में बाजी चन्द प्रकाश यादव ने मारी जिन्हें इस चुनाव में 143 व बेनी प्रसाद मिश्र को 140 वोट मिले।चुनाव अधिकारी प्रोफेसर डी के चौहान ने जानकारी देते हुवे बताया कि कर्मचारियों के इस चुनाव में उपमंत्री पद पर संजय मौर्या व कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता जहां निर्विरोध चुने गए वही कार्यकारिणी के 6 पदो पर संजय सिन्हा, चंचल पांडेय,विनीत तिवारी,वेद प्रकाश सिंह,सन्दीप कुमार और हरीश चंद्र उर्फ गुड्डू भी निर्विरोध चुने गए।चुनाव परिणाम के बाद कुछ देर के लिए गहमा गहमी बन गई जब एक वोट से हारने वाले अध्य्क्ष पद के प्रत्याशी सुधीर ने अपनी कड़ी आपत्ति जताते हुवे चुनाव परिणाम में हेराफेरी का आरोप लगाया और पुनः मतगणना की मांग चुनाव अधिकारी से की तो उन्होंने पुनः रिकाउन्टिंग कराई जिसके बाद वो अपनी हर को स्वीकार करके वहां से चले गए,इसके बाद विजयी प्रत्याशियों ने परिसर में अपने अधिकारियों और साथी कर्मचारियों से मुलाकात कर धन्यवाद ज्ञापित किया।बताते चले कि इस चुनाव में 323 वोटर थे जिनमें से 284 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया वही 23 को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को कोरोना वायरस के चलते अगले आदेश तक के लिए टाल दिया गया है।