कप्‍तान का चला चाबुक, इंस्‍पेक्‍टर कैंट सस्‍पेंड, दो दारोगा और तीन सिपाही लाइन हाजिर

प्रयागराज। जिले के कप्‍तान सत्‍यार्थ अनिरुद़ध पंकज ने इंस्‍पेक्‍टर कैंट को सस्‍पेंड कर दिया है। इसके साथ ही दो दारोगाओं और तीन सिपाहियों को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि काम में लापरवाही पर कप्‍तान ने यह कार्रवाई की है। वहीं कप्‍तान की इस कार्रवाई से जिले भर के थानेदारों में खलबली मची है।


एसएसपी सत्‍यार्थ अनिरुद़ध पंकज ने इंस्‍पेक्‍टर कैंट संजय द्विवेदी को काम में लापरवाही पर बुधवार को सस्‍पेंड कर दिया है। जबकि दो दारोगाओं और तीन सिपाहियों पर कप्‍तान का चाबुक चला है। कप्‍तान ने उनको लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं महकमें इस कार्रवाई को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है। एक दिन पहले ही कैंट थाने के दो होमगार्डों को धन उगाही के मामले में गिरफ़तार किया गया था। इंस्‍पेक्‍टर कैंट की तहरीर पर दोनों होमगार्डों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद से ही कैंट थाने में बडे पैमाने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के कयास लगाए जा रहे थे।


कैंट थाने में आने वाले लोगों से धन उगाही के आरोप में जांच के बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का मुकदमा लिखकर होमगार्ड हेम नारायण और अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसपी को शिकायत मिली थी कि कि दोनों होमगार्ड एफआइआर की कॉपी दिलाने सहित अन्य कार्य के लिए 100 से 500 रुपये की रिश्वत लेते हैं। एसएसपी ने शिकायत पर जांच कराने के बाद मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। मुकदमा कैंट थाना प्रभारी संजय द्विवेदी ने लिखाया है।