प्रयागराज। करछ्ना देश कोरोना घातक वायरस का दंश झेल रहा है कोरोना से निपटने के लिये सभी ग्राम वासियो देश वासियो की सामुहिक जिम्मेदारी बनती है 22 मार्च दिन रविवार जनता कर्फ्यू में कोरोना वायरस के खिलाफ एकजुट हो इसी अपील के साथ सांवरिया लोक सांस्कृतिक सामाजिक संस्थान के बैनर तले लोक कलाकार कवि वेदानन्द वेद ने ग्राम सभा में जागरूकता सम्बन्धी श्लोगनो पोस्टर बैनर के साथ साबुन से हांथ धोने .खांसने छीकने के समय टिशू का प्रयोग स्वच्छ रखने साबुन से बार बार हां थ धोने माँक्स का प्रयोग करने सावधानी बरतने के बारे मे जानकारी प्रदान की उपस्थित ग्रामीणजनो ने भी अपनी सहभागिता प्रदान कीएवम जन कर्फ़यू के दिन घर से न निकलने का संकल्प लिया
कोरोना के खिलाफ देश एक जुट का दिया सन्देश