कोरोना के खिलाफ एक पार्षद की अनोखी जंग


कोरोना इस वक्त हमारे देश के लिये सबसे बड़ी चुनौती और खतरा है जिसके लिए सभी नागरिकों को सरकार के कंधों पर ही जिम्मेदारी न डालकर अपनी अपनी जिम्मेदारी खुद उठाते हुये इसमे अपना योगदान देना होगा । प्रयागराज नगर निगम के एक पार्षद ने कोरोना के खिलाफ ऐसी ही एक जंग अकेले छेड़ दी है । यह पार्षद नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की मदद लिये बिना सुबह से अपने वार्ड की नालियों और गलियों में सैनीटाइजर और एन्टी लार्वा का छिड़काव करने के लिये अपने कंधे में टैंक टांगकर निकल जाता है । वह जगह जगह लोगो को कोरोना से बचाव के तरीक़े भी बताता है ।


कोरोना के ख़िलाफ़ जंग आज दुनिया के हर उस इंसान की जिम्मेदारी है जिसके अंदर इंसानियत का एक भी कतरा बाकी है । प्रयागराज नगर निगम  के पार्षद अनिक कुशवाहा ने अपनी इस जिम्मेदारी को समझते हुए जो अभियान शुरु किया है वह सीख लेने वाला है । पार्षद अनिल सुबह होते ही अपने कंधे में एंटी लार्वा और सैनीटाइजर से भरा टैंक टाँगकर अपने वार्ड की गलियों में छिड़काव करने अकेले ही निकल जाते है । नगर निगम के किसी सफाई कर्मचारी की मदद लिये बगैर अनिल रोज शाम तक अपने वार्ड की गंदी नालियों और गलियों में छिड़काव करते है ।


पार्षद जहाँ भी जाते है उन गलियों में रहने वाले लोगो को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के तरीके भी बताते जाते है । उनका कहना है कि इस महामारी के खिलाफ लड़ने के लिये जब तक सभी लोग बिना सरकार के ऊपर जिम्मेदारी थोपे खुद आगे नही आएंगे कोरोना के खिलाफ जंग नही जीत पायंगे । इसलिए सबको इसमे अपना योगदान देना है ।