कोरोना वायरस से बचाव को सेना ने भी कसी कमर, मिलिट्री हॉस्पिटल में बना वार्ड 


प्रयागराज। कोरोना से बचाव के लिए सेना ने तैयारी पूरी कर ली है। मिलिट्री हॉस्पिटल में इसके लिए अलग से वार्ड बना दिया गया है। वही खांसी जुकाम आदि के मरीजों के लिए एक रेस्पिरेटरी ओपीडी बनाई गई है। जहां पर इनका इलाज शुरू हो गया है। इसके अलावा कोरोना  के संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए अलग से पैथोलॉजी बनाई गई है। अगर यहां पर कोई मरीज मिलता है तो उसका सैंपल लेकर लेबोरेटरी तक जाने के  लिए 60 वायरल ट्रांसपोर्ट मीडिया भी खरीद लिया गया है। साथ ही एमएच में एंबुलेंस भी तैयार रखी गई है।


सेना के अफसरों ने बताया कि कोरोना को देखते हुए सुबह की परेड और पीटी बंद करा दी गई है। कैंटीन में भी सामान कम कर दिया गया है जिससे ज्यादा लोग न आए। सेना का सिनेमाघर बंद करा दिया गया है। साथ ही क्लब पार्टी पर भी रोक दी गई है।


न्यू कैंट में चल रहे आर्मी पब्लिक स्कूल में भी सारे एहतियात बरते जा रहे हैं। यहां पर गेट से घुसते ही सैनिटाइजर की व्यवस्था है। स्कूल परिसर में सभी कर्मचारी मास्क लगाकर काम कर रहे हैं। सुबह बोर्ड की परीक्षा के बाद सभी टेबल और कुर्सियों को सेनीटाइज किया गया जिससे कि कल परीक्षा देने वाले किसी बच्चों को कोरोना का खतरा ना रहे।


महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से आमजन को मुक्ति दिलाने और वातावरण को शुद्ध करने के इरादे से सोमवार को हिंदू जागरण मंच ने सुलेम सराय स्थित अयप्पा मंदिर में वैदिक रीति रिवाज और मंत्रोच्चार के बीच हवन पूजन किया। हवन पूजन की अगुवाई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के काशी प्रांत के सह प्रांत प्रचारक मुनीश ने की। उधर, कटरा के समिया माई मंदिर में योगी सत्यम जी महाराज के आचार्यत्व में हवन पूजन किया गया। पार्षद पवन श्रीवास्तव ने कहा कि भारत सरकार की सजगता और त्वरित उठाए कदमों की वजह से यहां कोरोना वायरस का प्रकोप कम है। हवन पूजन में विनोद सोनकर, सत्या जायसवाल आदि शामिल हुए। कोरोना वायरस के संकट से जल्द निजात दिलाने के लिए शहर में अब देवी-देवताओं की पूजा का दौर शुरू हो गया है।