बिग बॉस 13 के बाद शहनाज गिल अब कर्लस टीवी का रियलिटी शो 'मुझसे शादी करोगी' कर रही है। इस शो में शहनाज गिल और पारस छाबड़ा का स्वयंवर होना है। कहा जा रहा है ये शो तीन महीने चलेगा। शो के अंदर कुछ बिग बॉस के घर जैसे ही टास्क दिए जाते हैं। लोगों कुछ वैसी ही हरकतें भी करते हैं। शहनाज गिल भी समय-समय पर मस्ती करती नजर आती है। ये पूरा शो शहनाज के इर्द-गिर्द ही घूमता है। दरअसल बात यह है कि शहनाग गिल को बिग बॉस 13 में काफी पसंद किया गया था। जिसके बाद शहनाज गिल को लोग और देखना चाहते थे। लोगों का शहनाज के प्रति क्रेज देखते हुए कलर्स ने बिग बॉस खत्म होने से पहले ही शहनाज गिल से नये शो को साइन करवा लिया था।
शो को शुरूआत में काफी पसंद किया गया लेकिन अब शो की टीआपी में कमी आ गई है। टीआरपी को बढ़ाने के लिए मेकर्स समय-समय पर घर के सदस्यों से कुछ ऐसा करवा रहे हैं जिससे शो की टीआरपी बढ़ सके। हाल ही में शो से जुड़ा शहनाज गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शहनाज गिल पंजाब की सिंगिंग इंडस्ट्री के चर्चित, एक्ट्रेस और सिंगर हिमांशी खुराना का मजाक उड़ाती नजर आ रही हैं। वायरल हुए इस वीडियो मे शहनाज हिमांशी के नये गाने 'ओदी शरेआम' (Ohdi Shreaam) में हिमांशी के एक्ट का मजाक उड़ा रही हैं। शहनाज घर के सदस्य मयूर के सामने हिमांशी की एक्टिंग करती है। यह एक्टिंग मजाक उड़ाने वाले संदर्भ में की जा रही है।
आपको बता दें कि हिमांशी खुराना और शहनाज गिल का बिग बॉस में आने से पहले ही विवाद हो चुका है। शो में सबसे पहले शहनाज गिल की एंट्री हुई था। फिर बाद में वाइल्ड कार्ड में हिमांशी खुराना ने घर में एंट्री की थी। घर में शहनाज गिल और हिमांशी के रिश्तों के बीच खट्टास साफ देखी गयी थी। बाद में जाकर दोनों नॉर्मल हो गयी थी।