पहले पत्नी फिर पति ने पीया जहर, दोनों मरे

दो दिन पहले बेटे से विवाद के बाद महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। महिला की मौत से क्षुग्ध उसके पति ने भी शुक्रवार को जहरीला पदार्थ पी लिया। परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना घूरपुर थाना क्षेत्र के सेंधुआर गांव की है।


घूरपुर थाना क्षेत्र के सेंधुआर गांव निवासी मुन्नी लाल उर्फ श्रीकांत यादव (60) के दो बेटे चन्द्र प्रताप व सूर्यप्रताप माता पिता से अलग रहा करते हैं। मुन्नीलाल पत्नी आशा देवी( 54) के साथ रहता था। बुधवार दिन में आशा का उसके बेटों से विवाद हो गया। इससे क्षुब्ध होकर आशा देवी ने बुधवार की रात जहरीला पदार्थ खाकर आत्म हत्या कर ली। गुरुवार को परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए आशा देवी का अंतिम संस्कार कर दिया। अंतिम संस्कार के बाद पति मुन्नी लाल घर आया औऱ पत्नी की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया। देर रात उसने भी जहरीला पदार्थ पी लिया। जहर पीते ही मुन्नी लाल की हालत खराब हुई तो परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।