फाइनेंस मैनेजर से एक लाख रुपये व बाइक छीना

कौशाम्बी। पइंसा थाना क्षेत्र के घटमापुर विद्युत उपकेंद्र के समीप धाता से रहे फाइनेंस मैनेजर से बाइक और एक लाख नकदी तीन बदमाशों ने गुरुवार शाम छीन लिया। मैनेजर बाइक खड़ी कर सड़क किनारे लघुशंका कर रहा था। इसी दौरान उसके साथ घटना हुई। जानकारी पर सीओ सिराथू फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पूछताछ की। इलाके की नाकाबंदी करके वाहनों की जांच की जा रही है।


प्रतापगढ़ का आशीष कुमार पांडेय सिराथू में एक फाइनेंस कंपनी के लिए काम करता है। गुरुवार को आशीष फतेहपुर के धाता में वसूली के लिए गया था। शाम करीब साढ़े छह बजे वह अपनी बाइक से वापस रहा था। घटमापुर विद्युत उपकेंद्र के समीप आशीष ने अपनी बाइक रोकी और वह सड़क के नीचे उतर गया लघुशंका करने लगा। इसी दौरान पीछे से आए एक बाइक सवार तीन बदमाशों ने अपनी गाड़ी खड़ी की। आशीष वापस बाइक के समीप आया तो बदमाशों ने उसको तमंचा सटा दिया और उससे एक लाख रुपये नकदी बाइक छीनकर भाग निकले। आशीष ने किसी तरह पुलिस को जानकारी दी। जानकारी के बाद सीओ सिराथू रामवीर सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने वाहनों की चेकिंग शुरू की। लेकिन संदिग्ध बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगे। सीओ रामवीर सिंह का कहना है कि आशीष पांडेय से पूछताछ की जा रही है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।