प्रयागराज। मुट्ठीगंज इलाके में रहने वाली एक युवती को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म करने व घर में बंधक बनाकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने करेली थाने में फेसबुक फ्रेंड मो. अमन खान, उसके पिता सलीम खान व मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
युवती धूमनगंज स्थित एक वाहन शोरूम में नौकरी करती है। करीब पांच माह पहले फेसबुक पर उसकी दोस्ती जीटीबी नगर करेली के मो. अमन से हुई थी। अमन ट्रेवेल्स की गाड़ी चलाता है। दोनों एक-दूसरे से मिलते-जुलते भी थे। युवती का आरोप है कि जब उसे पता चला कि उसका दोस्त नशा करता है तो वह दूरी बनाने लगी।
युवती का आरोप है कि कुछ दिन पहले उसे अमन ने धोखे से अपने घर बुलाया। इसके बाद कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। होश आने पर उसने विरोध किया तो अमन और उसके घरवालों ने मकान में बंधक बनाकर पिटाई करने लगे। युवती किसी तरह वह जान बचाकर वहां से भागी और फिर थाने पहुंचकर शिकायत किया। दारोगा आशुतोष दीक्षित का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के सहावपुर गांव निवासी मदीना पत्नी स्वर्गीय नसीम अहमद ने थाने में अपनी पुत्री रजिया बानो (20) की गुमशुदगी की तहरीर दी। बताया कि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। पिछले दिनों वह घर से निकली तो वापस नहीं लौटी। तहरीर लेकर पुलिस ने रजिया बानो की मां को आश्वासन दिया। साथ ही उसकी तलाश पुलिस कर रही है।