फ्रांस के लोगों को हिरासत में लेकर कोरोना की हुई जांच


कौशाम्बी। कोरोना को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। सोमवार रात हाईवे किनारे टेंट डालकर सो रहे फ्रांस के पांच पयर्टकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सूचना पर सीओ व एसडीएम सिराथू पहुंचे और पासपोर्ट की जांच के बाद डॉक्टरों की टीम बुलाई। टीम ने विदेशियों में कोरोना संक्रमण की जांच की, लेकिन लक्षण नहीं पाए गए। हालांकि फिर भी इनका सैंपल लिया गया है।


फ्रांस के पलारेस पैंट्रीस जोसेफ अपने परिवार के चार सदस्यों के साथ 26 फरवरी को टूरिस्ट वीजा पर भारत आए हैँ। यह परिवार कोलकाता से आगरा घूमने के लिए निकला था। सोमवार रात करीब 11 बजे ये लोग कोखराज हाईवे पर पहुंचकर रास्ता भटक गए। स्थानीय लोग भाषा नहीं समझ पा रहे थे इसलिए मदद भी नहीं कर सके। इस पर जोसेफ ने हाईवे किनारे ही अपनी गाड़ी खड़ा की और टेंट डालकर सो गए। रात में कोखराज थाने की पुलिस पेट्रोलिंग पर निकली तो विदेशियों को देखकर रुक गई।


सूचना सीओ रामवीर सिंह और एसडीएम सिराथू राजेश श्रीवास्तव को दी गई। पूछताछ के बाद अधिकारियों ने डॉक्टरों की टीम बुलाई। कुछ ही देर में जिला मुख्यालय से अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हिंद प्रकाश मणि व सिराथू सीएचसी प्रभारी डॉ. हेमंत विसेन मौके पर पहुंचे। पलारेस पैंट्रिस जोसेफ, पलारेस ओफेल, पलारेस लोला जेनीफर, पलारेस टॉम, ब्लान्चर्ड पलारेस के कोरोना संक्रमण की जांच की गई। जांच में उनमें कोरोना का संक्रमण नहीं मिला। इसके बावजूद इनका सैंपल लेकर जांच को भेजा गया है। आवश्यक जानकारियां हासिल करने के बाद पूरे परिवार को आगरा के लिए रवाना होने की इजाजत दी गई।