प्रयागराज से वाराणसी जलमार्ग की अभी तक कोई योजना नहीं !


प्रयागराज। प्रयागराज से वाराणसी तक जल परिवहन के विकास के लिए अभी कोई योजना संचालित नहीं है। विश्व बैंक की तकनीक और वित्तीय सहायता से हल्दिया-वाराणसी के बीच जलमार्ग विकसित किया जा रहा है। यह जवाब गुरुवार को संसद में पोत परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनसुख मांडविया ने फूलपुर की सांसद केसरी देवी के सवाल पर दिया। ऐसे में प्रयागराज से वाराणसी जलमार्ग योजना अधर में अटक गई है।


करीब दो दशक पहले प्रयागराज में हल्दिया के बीच जलमार्ग शुरू करने की योजना बनी थी। उसी दौरान प्रयागराज (पूर्व में इलाहाबाद) में भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आइडब्ल्यूएआइ) का कार्यालय खोला गया। वर्तमान में आइडब्ल्यूएआइ के प्रयागराज कार्यालय में सहायक निदेशक सुरेश शर्मा सहित सात कर्मी तैनात है। 2004 में गंगा किनारे लवायन गांव के पास आइडब्ल्यूएआइ ने 50 बीघा जमीन जहाजों का टर्मिनल बनाने के लिए खरीदी थी। लेकिन वह योजना आगे नहीं बढ़ सकी।


2014 में भाजपा सरकार बनी तो फिर से जलमार्ग पर काम शुरू हुआ। उसके बाद सर्वे का काम तेजी से होने लगा। सर्वे में यह बात सामने आई कि प्रयागराज से वाराणसी के बीच गंगा छिछली है। इससे बालू की सफाई होने के बाद ही जलमार्ग शुरू किया जा सकता है। उस पर भारी भरकम खर्च आएगा। ऐसे में काम पर फिर विराम लग गया। जलमार्ग के कार्य में प्रगति न होने पर फूलपुर की सांसद केसरी देवी ने गुरुवार को पोत परिवहन मंत्री से संसद में सवाल पूछा। उसके जवाब में मंत्री ने कहा अभी कोई परियोजना इस पर संचालित नहीं है।


सांसद केसरी देवी ने कहा कि प्रयागराज से जलमार्ग शुरू कराने के लिए वह प्रधानमंत्री और पोत परिवहन के कैबिनेट मंत्री से मिलेगी। केवल वाराणसी ही नहीं, यहां से दिल्ली के लिए भी जलमार्ग शुरू किया जाए।


आइडब्ल्यूएआइ के अधिकारियों ने कहा कि पहले फेज में वाराणसी से हल्दिया तक काम होगा। उसके लिए 5369.18 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत है। वह काम पूरा होने के बाद दूसरे फेस में प्रयागराज से वाराणसी के बीच काम होगा।


 


बंदी को नहीं मिली पेरोल, बहन की शादी में जेलर उपहार लेकर पहुंचे घर



प्रयागराज। इसे अनोखी शादी ही कहा जाएगा। सराय अकिल में एक दुल्हन अंजली की शादी तो हो रही थी, लेकिन जेल में बंद भाई के न आ पाने के कारण वह बहुत खुश नहीं थी, तो जेल में परेशान भाई ने शादी में न जा पाने के गम में दिन में खाना नहीं खाया। ऐसे में जिला कारागार के अधीक्षक बीएस मुकुंद खुशियां लेकर सामने आए। उन्होंने जेल में बंद दुल्हन के भाई गुलाब से बात की। उसके बाद शाम को उपहार लेकर अंजली की शादी में भाई बनकर पहुंच गए। इसके बाद शादी समारोह में खुशियां दोगुनी हो गईं तो जेल में भाई ने भी कैदियों के साथ जश्न मनाया। जेल अधीक्षक की पहल पर उस शाम जेल मेें पूड़ी-मिठाई बनाई गई। इस तरह अंजली की शादी यादगार बन गई।


यह अनोखा वाकया तीन मार्च को हुआ। दरअसल, नगर पंचायत सराय अकिल के रामनारायण का बेटा गुलाब करीब एक वर्ष से कौशांबी कारागार में बंद है। उनकी बेटी अंजली की तीन मार्च को शादी थी। शादी में शामिल होने के लिए बंदी गुलाब की ओर से जेल अधीक्षक बीएस मुकुंद समेत अन्य अफसरों को प्रार्थना पत्र भी दिया गया, लेकिन विचाराधीन बंदी होने के कारण उसे अपनी बहन की शादी में शामिल होने की अनुमति नहीं मिली। इसकी वजह से वह काफी परेशान था। तीन मार्च को उसने दोपहर में खाना खाने से इन्कार कर दिया। इसकी जानकारी जेल अधीक्षक को हुई तो वह उससे मिले। उन्होंने उसे आश्वासन दिया कि वह उसकी बहन की शादी में भाई बनकर जाएंगे। इस पर वह खुश हुआ और कहा कि साहब आप शादी में शामिल होने जाएंगे तो मेरे परिवार को काफी खुशी मिलेगी।


अपने वादे के मुताबिक जेल अधीक्षक बीएस मुकुंद तीन मार्च की शाम 6 बजे सराय अकिल पहुंचे। घरवालों को पूरी बात बताई तो घर वाले बहुत खुश हुए। उन्होंने शादी समारोह में शामिल होकर दुल्हन बनी अंजली को भाई के संदेश के साथ शुभकामनाएं और उपहार दिए।  अधीक्षक मुकुंद ने बताया कि इस शादी में शामिल होकर उन्हें भी बहुत खुशी मिली है।  


जेल अधीक्षक की पहल से खुश हुए बंदियों ने उस शाम खुशी में उत्सव मनाया। जेल अधीक्षक ने बताया कि तीन मार्च को जेल में पूड़ी-मिठाई बनाई गई। बंदियों ने नाच गाने के साथ गुलाब की बहन की शादी में खुशियां मनाई।


 


नैनी में वृद्ध की लाश मिली, धारदार हथियार से रेता था गला, पुलिस ने कहा आत्महत्या



प्रयागराज। नैनी थाना क्षेत्र में एक वृद्ध की संदिग्‍ध हाल में शनिवार की सुबह घर में लाश मिली। उसका गला रेता हुआ था और खून से शरीर सना था। अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी गला रेतकर हत्‍या की गई है। बगल में रक्‍तरंजित चाकू भी पड़ा था। हालांकि पुलिस इसे फौरी तौर पर आत्‍महत्‍या मान रही है। पुलिस का तर्क है कि आर्थिक तंगी से युवक का अक्‍सर अपनी पत्‍नी से विवाद होता था। इससे क्षुब्‍ध होकर उसने आत्‍मघाती कदम उठा लिया।


नैनी थाना क्षेत्र के बलुआ घाट निवासी स्‍वर्गीय माता प्रसाद सिंह का 60 वर्षीय पुत्र फूल सिंह अपनी पत्नी राधा सिंह के साथ पिछले कई साल से नैनी के पीडीए कॉलोनी में रहता था। आर्थिक तंगी के चलते माता सिंह का अक्सर पत्नी से विवाद होता था। बताते हैं कि शुक्रवार की रात पति-पत्नी में विवाद हुआ था। विवाद के बाद रात करीब 11 बजे राधा सिंह नीचे रहने वाले किराएदार के यहां जाकर सो गई।


सुबह करीब सात बजे जब राधा अपने कमरे में गई तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उसे अनहोनी की आशंका हुई। अंदर झांक कर देखा तो फूल सिंह मृत पड़ा था। राधा देवी के चिल्‍लाने पर आसपास के लोग भी पहुंच गए। इसी बीच सूचना पाकर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी। वहां फूल सिंह का गला धारदार हथियार से रेता हुआ था और बगल में चाकू पड़ा था। पुलिस का मानना है कि फूल सिंह ने गला रेत कर आत्महत्या किया है। फूल सिंह कोई काम नहीं करता था। पत्नी मायके से पैसे लाकर घर का खर्च चलाती है।


 


ट्रक चालक ने घर में फांसी लगाई


प्रयागराज। सोरांव थाना क्षेत्र के गद्दोपुर गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर लिया। सुबह परिवार के लोगों को जानकारी हुई तो पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में ले लिया। गद्दोपुर गांव निवासी दशरथ लाल का 25 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार गौतम गौतम ट्रक चालक था। उसकी दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी। शुक्रवार की रात घर के सभी सदस्‍य खाना खाने के बाद सो रहे थे। सुबह परिवार के लोग धर्मेंद्र के कमरे में उठाने पहुंचे तो अवाक रह गए। उसकी कमरे के अंदर चुल्ले के सहारे फांसी पर लटकी लाश मिली। आत्‍महत्‍या की खबर पाकर वहां भीड़ जुट गई।


 


प्रतापगढ़ और कौशांबी में शव रख पुलिस के विरोध में प्रदर्शन किया



प्रयागराज। प्रतापगढ़ और कौशांबी जनपदों में शनिवार को दो मृतकों के परिजनों ने शव रखकर प्रदर्शन व रास्‍ताजाम किया। प्रतापगढ़ में हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज न करने के विरोध में कलेक्‍ट्रेट में किशोरी का शव रख प्रदर्शन किया गया। वहीं कौशांबी में युवक की हत्‍या को पुलिस द्वारा सड़क हादसा कहने से आक्रोशित लोगों ने महेवा मूरतगंज हाईवे पर रास्‍ता जाम कर दिया। दोनों की जगह पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर आश्‍वासन देकर मामला शांत कराया।


प्रतापगढ़ जनपद में जेठवारा थाना क्षेत्र के सबलगढ़ डेरवा निवासी सत्येंद्र सरोज की 17 वर्षीय बेटी नेहा दो मार्च को अचानक घर से गायब हो गई थी। परिवार के लोग उसकी खोजबीन कर रहे थे। इसी बीच चार मार्च की सुबह उसका शव घर से करीब एक किमी आगे सुनसान जगह पर काम सिंह के कुएं में उतराया हुआ मिला। पता चला तो परिवार के लोगों के साथ वहां सैकड़ों की भीड़ जुट गई। इसी बीच सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची। कुएं से बाहर निकालने पर पता चला कि वह नेहा ही है। पुलिस ने शव को कब्‍जे में ले लिया है।


आक्रोशित स्‍वजनों और ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए गुरुवार को डेरवा में जाम लगाकर प्रदर्शन किया था। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज किया है। परिजनों ने हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर शनिवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। वहां पहुंचे अधिकारियों ने उन्‍हें आश्‍वासन दिया तब जाकर आक्रोश शांत हुआ।


कौशांबी जनपद में मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की सुबह युवक की लाश कोल्ड स्टोरेज के समीप सड़क किनारे मिली। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। युवक की शिनाख्त कराने के बाद परिवार वालों को जानकारी दी और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 11 वर्षीय बेटे ने अपनी मां व गांव के एक युवक समेत तीन नकाबपोश लोगों पर हत्या का आरोप लगाया।


पुलिस ने गुरुवार की शाम को ही युवक की पत्‍नी समेत दो अज्ञात पर केस दर्ज कर पत्‍नी को कोतवाली लाकर पूछताछ कर रही थी। वहीं इस मामले में शनिवार को आक्रोशित लोगों ने शव रख महेवा-मूरतगंज मार्ग पर रख रास्‍जाजाम कर‍ दिया। लोगों का कहना था कि युवक की हत्या की गई है जबकि पुलिस द्वारा एक्सीडेंट बताया जा रहा है। पुलिस अधिकारी पहुंचे और मामले में केस दर्ज करने की जानकारी दी तो लोग शांत हुए। करीब आधा घंटा मार्ग जाम रहा, जिससे वाहनों की लाइन लग गई।


मंझनपुर कोतवाली इलाके में कोल्ड स्टोरेज के निकट एक युवक की लाश पड़ी देखी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो युवक के दाहिने हाथ व पैर में घाव के निशान थे। जबकि नाक से खून निकल रहा था। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस संबंध में युवक के 11 वर्षीय बेटे ने हत्या का आरोप लगाया है। उसने बताया कि गांव का एक युवक उसके घर अक्सर आता-जाता था। इसे लेकर पिता उसकी मां पर प्रेम प्रसंग की आशंका जाहिर कर लड़ाई करता था। गुरुवार की रात भी दोनों में झगड़ा हुआ था। इसके बाद उसके पिता की गला दबा कर हत्या कर दी गई।


 


कोरोना वायरस के संभावित मरीजों की अलग से ओपीडी



प्रयागराज। सरकारी अस्पतालों में अब कोरोना वायरस के संभावित मरीजों की ओपीडी अलग कर दी गई है। जो भी संभावित मरीज अस्पताल पहुंचेंगे उनका इलाज अलग ओपीडी में किया जाएगा। उन्हें लाइन में नहीं खड़ा कराया जाएगा। इसके लिए अपर निदेशक स्वास्थ्य की ओर से सभी अस्पतालों के अधीक्षकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।


मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के सभागार में विभिन्न अस्पतालों के डॉक्टरों को इसके लिए प्रशिक्षण दिया गया। यहां वीडियो के माध्यम से बताया गया कि अस्पताल में आने वाले संभावित मरीजों की जांच व इलाज कैसे करें? मंडलीय सर्विलांस अधिकारी, स्वास्थ्य डॉ. आशू पांडेय ने बताया कि कोरोना वायरस के संभावित मरीज यदि अस्पताल में आते हैं तो उन्हें प्राथमिकता पर अलग ओपीडी में ही देखें। अस्पताल के स्पेशल आरक्षित वार्ड में उन्हें भर्ती करें और तत्काल सर्विलांस टीम व नोडल अधिकारी को सूचित करें। कोरोना वायरस की जांच जनपद में नहीं संभव है इसलिए सैंपल लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के लैब में भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच करवाने के स्थान या अन्य कोई जानकारी लेनी है तो हेल्पलाइन नंबर 91-11-23978046 पर कॉल कर सकते हैं। बैठक में एसीएमओ डॉ. मीसम व डॉ. राहुल सिंह ने भी कोरोना वायरस से जुड़ी विभिन्न जानकारियां दीं।


डॉ. पिंकी सिन्हा ने बताया कोरोना वायरस को लेकर तरह-तरह के अफवाह फैलाए जा रहे हैं। अफवाहों पर ध्यान देने के बजाय व्यक्ति कुछ सरल उपाय अपना कर खुद को सुरक्षित रख सकता है। उन्होंने बताया कि यदि बुखार और खांसी आ रही है तो प्रयास करें कि बस, ट्रेन आदि में यात्रा न करें। नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोएं। यदि खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।


जनपद से अभी तक तीन लोगों के सैंपल केजीएमयू लखनऊ के लैब में जांच के लिए भेजा जा चुका है। तीनों के रिपोर्ट निगेटिव आए हैं यानी यह सभी सुरक्षित हैं। इसमें दो रिपोर्ट 15 दिन पहले ही भेजे गए थे, यह दोनों पति-पत्नी हैं। यह दंपती उसी फ्लाइट में यात्रा किए थे जिसमें केरल में मिले कोरोना वायरस के तीन यात्रियों ने यात्रा की थी। तीन यात्री चीन से दिल्ली लौटे थे और फिर दिल्ली से दूसरी फ्लाइट से केरल गए थे। दंपती ने भी उसी फ्लाइट में यात्रा की थी। सरकार ने जब उस फ्लाइट के सभी यात्रियों का विवरण लिया तो उसमें यह दो प्रयागराज के निवासी मिले। इन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है।


 


ईटोन बिरयानी की दुकान पीवीपी ने किया ध्वस्त, अवैध कारखाने को किया गया सील


भारी फोर्स के साथ हुई ध्वस्ती करण की कार्यवाही,लोगो की भारी भीड़ रही जमा


प्रयागराज। आखिरकार प्रयागराज विकास प्राधिकरण के ध्वस्तीकरण दस्ते के बुलडोजर ने सिविल लाइंस की चर्चित दुकान इटोंन को ध्वस्त कर मांसाहारी कारखाने को सील कर ही दिया।इस दौरान जहां भड़ी भीड़ जमा रही वहीँ भारी फोर्स को देख कोई भी विरोध नही कर सका और चुपचाप ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को देखता रहा।बताते चले कि 16 जुलाई 2016 को इसको संचालित करने वाले नफीस पुत्र ए अहमद  को बाकायदा ध्वस्तीकरण की नोटिस पी वी पी ने जारी कर इसे अविलम्ब बन्द करने की नोटिस जारीकिया था मगर ऊंची पहुंव व रसूख के चलते इटोंन के मालिक द्वारा इसका अवैध रूप से संचालन जारी रहा व्ही पी वी पी के जोनल अधिकारी प्रथम सत शुक्ला 7 मार्च को भारी फोर्स के साथ वहां पहुंचे और संगम विहार कालोनी के समीप बने 40 गुडे 70 फिट की निर्मित अवैध इटोंन दुकान को तोड़ू दस्ते द्वारा ध्वस्त कर दिया और मांसाहारी दुकान के कारखाने को सील कर नोटिस चस्पा कर दी।जोनल अधिकारी की मॉनी जाय तो उत्तर प्रदेश नगर नियोजन  एवम विकास अधिनियम 1973 की धारा 14 व 15 का खुलेआम उल्लंघन करते हुवे प्राधिकरण से बिना अनुमति लिए 45 गुडे 70 फिट का कब्जा करके बाकायदा पक्की दीवार और तीन सेड का  अवैध निर्माण करके व्यावसायिक कार्य किया जा रहा था जिसको अधिनियम की धारा 28( क)के तहत ध्वस्त कर के कारखाने को सील कर दिया गया ।


 


बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने बताया क्यों खास है "कुड़ी नू नाचने दे"



मुम्बई। कुछ दिन पहले होमी अडजानिया द्वारा निर्देशित मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले दिनेश विजन की फिल्म "अंग्रेजी मीडियम" का एक प्रोमो वीडियो जारी किया था, जिसमें बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्रियां 'कुड़ी नू नाचने दे' गीत को गाते दिखीं थीं। यह गीत वायरल होने के साथ बहुत लोकप्रिय होगया है और लगता है कि हर लड़की का ऐन्थम बन गया है। जब बॉलीवुड अभिनेत्रियों से पूछा गया कि, यह गाना उनके लिए इतना खास क्यों है? तब उन्होंनेक्या कहा, प्रस्तुत है;  आलिया भट्ट कहती है, "कुड़ी नू नाचने दे' एक लड़की को एक लड़की होने और उसे हासिल करने देने के बारे में बात करता है और एक बार जब वह ऐसा करती है तो वह कमाल करेगी और दुनिया भर में छा जाएगी।"


"यह बहुत दुख की बात है कि अब भी भारत में इतने सारे घरों में, लोग लड़की सिर्फ स्वतंत्र होने और उसे खुद पर विश्वास नहीं करने देते हैं। मुझे उम्मीद है कि हर लड़की अनुभव कर सकती है, जिस तरह से मैंने किया" अनुष्का शर्मा कहती हैं।


कैटरीना कैफ ने शेयर किया, "लड़की को डांस करने का तरीका मत बताना... उसे अपने आपको सच्चा व्यक्त करने दो और दुनिया में उसको एक बेहतर मुकाम मिलेगा।”


मालूम हो कि, इस उत्साहवर्धक, प्रेरणादायक गीत के वीडियो में आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा, कृति सैनॉन, जान्हवी कपूर, कियारा आडवाणी, अनन्या पांडे और राधिका मदान ने अपने आपको खूबसूरती से पेश किया हैं। इस वीडियो में अलहड़पन, उमंग और मस्ती है। पूरी तरह से अनस्क्रिप्टेड है। सभी लड़कियों ने सचमुच गाना बजाया, गुनगुनाया कैमरे के सामने बेहिचक नृत्य किया है। 


निर्देशक होमी अडजानिया का मानना है कि, "महिला दिवस मनाने के लिए सिर्फ एक दिन नहीं होना चाहिए, इसे हर दिन मनाया जाना चाहिए।" इस फिल्म में इरफ़ान खान, करीना कपूर खान और कई कलाकार हैं और 13 मार्च, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के प्रचार की जिम्मेदारी यूनिवर्सल पी आर के पराग देसाई निभा रहे हैं।


 


सूचना न देने में आठ साल बाद होगी दस हजार की वसूली


प्रयागराज। सूचना न देने पर यूपी बोर्ड के जन सूचना अधिकारी से आठ साल बाद 10 हजार रुपये वसूल किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश सूचना आयोग लखनऊ के रजिस्ट्रार ने मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक दिव्यकांत शुक्ल को 12 दिसंबर को पत्र लिखकर वसूली करने और तीन महीने में इसकी जानकारी देने का आदेश दिया था। जिसकी समय सीमा 12 मार्च को खत्म हो रही है।


मीना अग्रवाल ने कनिष्ठ लिपिक भर्ती के संबंध में 21 अक्तूबर 2011 को जन सूचना अधिकार के तहत छह बिंदुओं पर सूचना मांगी थी। लेकिन एक बिंदु को छोड़कर अन्य सूचनाएं उपलब्ध कराई गईं। इस संबंध में सूचना आयोग ने कई बार वांछित जानकारी देने के निर्देश दिए। लेकिन बोर्ड की ओर से टालमटोल की जाती रही।


19 जून 2015 को दिए हलफनामे में बोर्ड ने लिखा कि पत्रावली उपलब्ध नहीं होने से वांछित सूचना उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है। इस पर आयोग ने वांछित सूचना न उपलब्ध कराने और स्थिति स्पष्ट नहीं करने के कारण 10 हजार रुपये का अर्थदंड लगा दिया। इसके खिलाफ यूपी बोर्ड ने अपील कर दी और मामला लंबित रहा। 12 दिसंबर 2019 को आयोग ने फिर वसूली के आदेश जेडी को दिए हैं। जेडी का कहना है कि वसूली का काम राजस्व विभाग करता है।


 


मंसूर पार्क खाली करने का नगर निगम ने भेजा नोटिस



प्रयागराज। मंसूर अली पार्क में पिछले 55 दिनों से नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रहे लोगों को अब नगर निगम ने पार्क खाली करने का नोटिस जारी किया है। 28 फरवरी की तारीख में जारी नोटिस में कहा गया है कि बिना अनुमति के अवैध अतिक्रमण कर पार्क में धरना किया जा रहा है। इससे आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नोटिस में चेतावनी दी गई है कि अगर पार्क खाली न किया गया तो पुलिस और प्रशासन की मदद ली जाएगी।


गौरतलब है सीएए के खिलाफ 12 जनवरी को मंसूर अली पार्क में कुछ महिलाओं ने धरना शुरू किया था जो दिनोंदिन बढ़ता चला गया। पुलिस और प्रशासन ने कई बार प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की लेकिन हटा नहीं सके। बीते मंगलवार को पुलिस ने 100 नामजद समेत ढाई सौ लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया लेकिन प्रदर्शनकारियों ने धरना खत्म नहीं किया।


अब नगर निगम ने नोटिस जारी कर पार्क खाली करने की चेतावनी दी है। निगम प्रशासन का का कहना है कि नोटिस चस्पा करने के छह दिन बाद भी पार्क को खाली नहीं किया गया है। इस बाबत नगर निगम के प्रभारी अधिकारी नजूल संजय ममगाई का कहना है कि पार्क न खाली करने की स्थिति में पुलिस और प्रशासन की मदद ली जाएगी। उधर एआईएमआईएम के नेता अफसर महमूद का कहना है कि मंसूर अली पार्क वक्फ की संपित्त है। इसके कागजात निकलवाए जा रहे हैं। धरना दे रहे लोग पार्क में ही होली मनाएंगे।


 


हजारों मजदूर परिवार की होली इस बार रहेगी फीकी


प्रयागराज। घूरपुर के दर्जनों गांवों में इस बार की होली का त्योहार बहुत ही फीका होने जा रहा है। मजदूर तबके के इन दर्जनों गांवों में कई माह से यमुना में खनन बंद होने से आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।


घूरपुर के देवरिया, बीकर, मोहिनीकापूरा, कंजासा, कैनुआ, बिरबल, जगदीशपुर सहित कई गांवों में भारी संख्या में निषाद समाज के लोगों का परिवार बसता है। दशकों से इस निषाद समाज का व्यापार यमुना नदी से ही निर्भर है। चाहे वो नाव से यात्रियों को इस पार से उस पार करना हो या फिर उस पार से इस पार ले आना हो या फिर अपनी नाव के माध्यम से बालू खनन व वाहनों में लोडिंग का कार्य हो। धीरे धीरे विज्ञान के युग ने नाव की सवारी भी लोगों को बंद करा दी। रही निषाद समाज की परम्परागत बालू खनन की बात तो उसे प्रशासन ने विगत कई माह पूर्व से बंद करा दिया। उपरोक्त गांव के निषाद समाज के मजदूर तबके के लोगों को अब परिवार का खर्च चलाना भी मुश्किल हो गया। अपने गांव में ही रहकर यहां के लोग मेहनत मजदूरी करके अच्छी खासी कमाई कर लिया करते थे। लेकिन उस पर भी प्रशासन ने पर्यावरण सहित कई तरह का खतरा बताते हुए यमुना से खनन पर सख्ती से रोक लगा दी। कमाई न होने के चलते मजदूरों का परिवार बड़ी त्रासदी में अपना औऱ अपने परिवार का जीवन बसर कर रहा है। सामने होली का त्योहार है लेकिन कई महीनों से आर्थिक संकट झेल रहे इन मजदूरों को त्योहार मनाने के लिए चाह कर भी कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है।


 


2040 लीटर अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार



प्रयागराज। घूरपुर थाने व करमा चौकी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा होली के त्यौहार पर बेचे जाने के लिए इकट्ठा की जा रही 2040 लीटर अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। यह शराब टंकियों में भरकर जमीन के नीचे गाड़ी गई थी जिसे पुलिस ने खुदाई करके बाहर निकाला। थाना प्रभारी एएसपी अनिल कुमार यादव शनिवार की रात एसएसआई पंकज कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज उपेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस बल के साथ गश्त करते हुए छीतुपुर पहुंचे। इस दौरान सूचना मिली कि हथिगन नहर के पास दो लोग भट्ठियां जलाकर शराब बना रहे हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे। एक को दौड़ाकर पकड़ लिया गया जबकि दूसरा अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम दूधनाथ पुत्र जग बंधन निवासी डभांव नैनी बताया। पुलिस ने मौके पर जल रही भठ्ठियों, शराब बनाने के उपकरण तथा लहन को नष्ट कर दिया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने डभांव पहुंचकर जमीन की खुदाई करवाकर जमीन के नीचे से 2040 लीटर तैयार शराब तथा भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस आरोपी को थाने ले आई और उसके विरुद्ध तथा उसके बयान के आधार पर भागे अभियुक्त रिंकू भारतीया निवासी हथिगन के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया।


 


नवाचार को अपनाकर बच्चों को पढ़ाएं शिक्षक


प्रयागराज। बीआरसी पर चल रहे निष्ठा प्रशिक्षण का समापन प्रमाणपत्र वितरण के साथ संम्पन्न हो गया।


इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों से कहा कि सभी लोग कक्षा शिक्षण में गतिविधियों के माध्यम से नवाचार को अपनाकर बच्चों को पढ़ाये जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके और आगे बढे। ऐसा वातावरण सृजित करे कि कॉन्वेंट स्कूल के बच्चे भी परिषदीय स्कूलों में ही नामांकन कराएं।


स्टेट रिसोर्स पर्सन डॉक्टर अरुण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि इस प्रशिक्षण में जो भी बारीकियां और गतिविधियों को सिखाया गया है उसका शत प्रतिशत उपयोग करें। प्रशिक्षण के दौरान आयोजित संस्कृति कार्यक्रम में नाटक, प्रहसन, लोकगीत सहित अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं। अनुशासित होकर प्रशिक्षण लेने के लिए सभी शिक्षको को खंड शिक्षा अधिकारी ने धन्यवाद दिया।


 


 


प्राचीन संस्कृति का दामन कभी न छोड़ें : मनोरमा



प्रयागराज। नगर पंचायत के महिला अस्पताल प्रांगण में आयोजित महाशिवरात्रि महोत्सव शुक्रवार की रात कथा के महाआरती के साथ संम्पन्न हो गया।


महोत्सव में पहुंची ब्रम्ह कुमारी मनोरमा दीदी ने कहा कि गंगा जी में स्नान करने से जीवन का उद्धार होता है। मनुष्य अपने कर्मों को पहचानता है। कहा, प्राचीन संस्कृति का दामन कभी न छोड़ें।


रामकथा के समापन के अवसर पर स्वामी विदोनंद महराज ने कहा कि कथा श्रवण तभी अच्छा है जब इसका अपने जीवन में अनुपालन भी करें।


कार्यक्रम के संयोजक सूर्यनिधान पांडेय ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा विधायक हर्ष बाजपेयी । करुनानिधान पांडेय, भानु प्रताप सिंह, चतुर्भुज दास, रामखेलावन गुप्ता, सुधा गुप्ता ,नरेंद्र गुप्ता, सुरेश केसरवानी, अजय, ज्ञान केसरवानी ,सतीश विश्वकर्मा, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।


 


मीट कारोबार में कोरोना की दहशत, कद्दू व बैगन से भी सस्ता हो गया मुर्गा



प्रयागराज। कोरोना वायरस की दहशत ने मुर्गे के कारोबार को तगड़ी चोट पहुंचाई है। लोग मांसाहार खाने से बच रहे हैं जिसकी वजह से मुर्गे का रेट लगातार गिरता जा रहा है। जिससे पोल्ट्री फॉर्म संचालकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। हालत ये है कि क्षेत्र में इन दिनों मुर्गे का रेट कद्दू, बैगन से भी कम हो गया है।


अभी तक मांसाहार खाने से कोरना वायरस फैलने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन अफवाहों की वजह से लोग नॉनवेज खाने से परहेज कर रहे हैं। जिसकी वजह से मुर्गे के कारोबार को काफी झटका लगा है। शुक्रवार को मुर्गे का थोक रेट 24-25 रुपये प्रति किलो पर आ गया। 15 सालों से पोल्ट्री फॉर्म चल रहे कोटवां के लालबाबू यादव ने बताया कि मुर्गे का इतना कम रेट कभी नहीं हुआ।


राजकुमार सिंह ने बताया कि मुर्गे का रेट गिरने की वजह से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। 30 रुपये का चूजा खरीदा गया था लेकिन अब तैयार होने के बाद 24 से 25 रुपये में बिक रहा है।


कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए सड़क पर खुले में मीट, मछली व फलों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। शुक्रवार को डीएम ने इस संबंध में एडीएम सिटी व नगरायुक्त को निर्देश दिए। अलीगढ़ के डीएम चंद्र भूषण सिंह ने जनहित में कोरोना वायरस से बचाव के लिए शहर में खुले में मीट, मुर्गा, मछली, कटे फल आदि के विक्रय को प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एफडीए के अधिकारियों की टीम बनाकर खुले में बेचे जा रहे कटे फल, मीट, मुर्गा, मछली आदि को तत्काल प्रतिबंधित करने को कहा। यदि मीट का विक्रय किया जाना आवश्यक है तो सुरक्षा के उपायों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। आदेश का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


 


तेल गोदाम पर मारा छापा, चार नमूने लिए



कौशाम्बी। सरायअकिल के करन चौराहा के समीप शुक्रवार दोपहर डीएम के निर्देश पर एसडीएम और अभिहीत अधिकारी ने किराने के गोदाम में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने चार प्रकार के तेल के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिया। एसडीएम ने गोदाम को सील कर दिया है। छापेमारी के दौरान आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। कई दुकानदार दुकानों के शटर गिराकर भाग गए।


डीएम मनीष कुमार वर्मा को काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि सरायअकिल में कई स्थानों पर नकली सरसों का तेल फल-फूल रहा है। जिससे लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। डीएम के निर्देष पर शुक्रवार दोपहर एसडीएम ज्योति मौर्य अभिहित अधिकारी शशि शेखर अपनी टीम के साथ करन चौराहा पहंचे। टीम के पहुंचने से पहले ही दुकानदार को छापेमारी की भनक लग गई। दुकानदार पप्पू केशरवानी अपने गोदाम और दुकान को बंद कर मौके से फरार हो गया। एसडीएम की मौजूदगी में गोदाम का ताला तोड़ा गया। छापेमारी के दौरान गोदाम से काफी मात्रा में सरसों का तेल, घी आदि सामान बरामद किया। टीम ने चार टीन तेल के नमूने भरकर जांच के लिए लैब भेज दिया। एसडीएम ने गोदाम को सील कर दिया। छापेमारी से आसपास के दुकानदारों में हडकंप मच गया। कई दुकानदार अपने दुकानों को बंद कर फरार हो गए।


नकली तेल की शिकायत पर छापेमारी की गई है। चार तेलों के नमूने जांच को लिए गए हैं। गोदाम सील कर दिया गया है। नमूने की रिपोर्ट आने पर आग की कार्रवाई की जाएगी।


ज्योति मौर्य, एसडीएम चायल


 


बढ़ा कोरोना का खौफ, बचाव की चिंता


प्रतापगढ़ - कुंडा। चीन से दुनिया में फैल रहे कोरोना वायरस का खौफ बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग वायरस से बचाव में जुटा है तो लोग अपनी ओर से भी सचेत हो गए हैं।


स्कूल जाने वाले बच्चों की सुरक्षा के लिए परिजन अधिक सचेत हैं। शुक्रवार को वीएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल के अधिकतर बच्चे मास्क लगाकर पहुंचे। स्कूल में बच्चों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक किया गया। यह भी बताया गया कि अब तक 90 देश में यह वायरस फैल चुका है। 92 हजार से अधिक लोग प्रभावित हैं और चार हजार से अधिक मौत हो चुकी है। स्कूल की निदेशक अलका सिंह ने बच्चों से कहा कि वे अपने आसपास रहने वाले लोगों को भी जागरूक करें।


जिला अस्पताल के मरीजों और तीमारदारों में भी कोरोना पर सजगता दिखी। अस्पताल में मौजूद कई तीमारदार मास्क लगाए रखे। कई रेलयात्री भी कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाए दिखे।


जिला अस्पताल में बना कंट्रोल रूम : कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी लोगों को देने के लिए जिला अस्पताल में कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर 9044406400 है। कंट्रोल रूम में जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. एसके सिंह, इपीडेमियोलॉजिस्ट चंद्रचूण सिंह व जिला मलेरिया अधिकारी राजेश कुमार की तैनाती की गई है।