नमामि गंगे के अभियान को साकार करने के लिए अब हमे आपको जागना होगा राष्ट्रीय नदी गंगा ही ऐसी नदी है जो मरने के बाद ,पूजा पाठ, कोई भी शुभ कार्य हो बिना दो बूँद जल से पवित्र किये बिना कार्य शुभ पूर्ण नहीं होता लेकिन आज हम उसी गंगा नदी जीसे हम मा भी कहते हैं जो हमारे मा बाप पुरखो के मुख मे दो बूँद अम्रित जल डाल कर तारते है आज उसी को हम प्रदूषित कर रहे हैं आज वो गंगा चिल्ला चिल्ला कर कह रहीं हैं प्यारे भक्तों हमे प्रदूषण से बचाओ अब सह नहीं पा रही कही ऐसा न हो मै ईस धरती से चली जाउंगी आप सब दो बूँद अम्रित जल के लिए तरस जायेगे और आने वाली पिढी को आप कहेंगे यहा गगा भी बहती थी हमारे गोद मे बैठ कर अपने सम्पूर्ण जिवन को तारने वाले हमारे अम्रित जल को पान करने वाले शरीर के सब विकारों को दूर कर सकने वाले ये शक्ति है हमे मा कह कर पुकारते हो वही मा के आचल को गन्दा कर रहे हैं नमामि गंगे के तहत नगर निगम गंगा को स्वच्छ निर्मल जल बनाये रखने के लिये अभियान के तहत गंगा को सुरक्षित रखने के लिए लोगोमे जागरूकता कर लोगों से अपील करती हैं गंगा राष्ट्रीय नदी है ईसमे माला फूल हवन सामग्रि या अन्य कोई सामग्री न डाले जिससे वो प्रदूषित हो वही नगर निगम के सामाजिक कार्यकर्ता स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकान जी गंगा को प्रदूषण से बचाये रखनें के लिए गंगा स्वच्छता परिधान पहनकर लोगो से घूम घूम कर कहते है गंगा मे नहाने के पहले घाट के आसपास 5 मिनट साफ स्वच्छ बनायें फिर नहाये कपडे गंगा मे न धोये न निचोड़े,किनारे मंजन न करे कुल्ला न करे साबून से न नहाये न दूसरे को ऐसा करने दे जीसे हम अम्रित जल कहते हैं जो हमारे सब कुछ मे डालने से शुद्ध होता है उसी को गन्दा कर रहे आज से संकल्प ले न हम गंगा मे प्रदूषण करेंगे न ही दूसरे को करने देगे जब की नगर निगम के अधिकारी घाट को साफ स्वच्छ बनायें रखने के लिये और हमारे सहयोगी कुछ संस्था गंगा के किनारे नाविकों,पुरोहितों माला फूल बेचने वाले को जागरूक करतें हैं जिसमे लोगों के बिच जाकर प्रचार प्रसार करते है सुनिल कुमार गुप्ता ,रजनीश, बरिष्ट समाजसेवी नाजिम अंसारी, बरूण कुमार, जतिन, विकास जैसे लोग
राष्ट्रीय नदी गंगा को प्रदूषण से बचाने के लिए संकल्प दिलाया-दुकानजी