प्रयागराज। कोरोना वायरस से बचाव के लिए रेलवे लगातार नए कदम उठा रहा है। आरक्षित और अनारक्षित टिकट खरीदने वाले लोग एक-दूसरे से सटकर खड़े न हों, इसके लिए काउंटर के सामने एक-एक मीटर पर लाल निशान लगा दिया गया है। इसके अलावा डीआरएम कार्यालय में बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। 50 फीसद कर्मचारियों की ड्यूटी एक दिन के अंतराल पर लगाई जा रही है।
प्लेटफार्म पर लोगों की भीड़ न हो, इसके लिए प्रयागराज जंक्शन और प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट 10 रुपये की जगह 50 रुपये कर दिया गया है। काउंटर पर भीड़ न हो, लोग दूर-दूर खड़े हों। अब इसकी व्यवस्था कर दी गई है। स्टेशन पर आरक्षित और अनारक्षित टिकट काउंटर के सामने एक-एक मीटर पर लाल निशान लगा दिया गया है। लोगों को सख्त हिदायत दी जा रही है कि वह लोग लाल निशान पर खड़े हों। उसके आगे न जाएं। डीआरएम कार्यालय में तीन प्रवेश द्वार हैं। उसमें से दो प्रवेश द्वार को बंद कर दिया गया है। एक द्वार से आने और जाने की व्यवस्था कर दी गई। डीआरएम कार्यालय में केवल कर्मचारियों को प्रवेश की अनुमति है। उनका पहचान पत्र देखने के बाद उन्हें जाने दिया जा रहा है।
डीआरएम कार्यालय में 50 फीसद कर्मचारियों की ड्यूटी एक दिन के अंतराल पर लगाई गई है। कर्मचारियों को भी एक-एक मीटर दूर बैठने का निर्देश दिया गया है। डीआरएम अमिताभ ने विभागों का निरीक्षण करके सभी प्रसाधनों में साबुन और सैनिटाइजर रखने का भी निर्देश दिया है।
स्टेशनों पर यात्रियों को कोरोना वायरस से बचने के उपायों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उद्घोषणा की जा रही है, 'जब तक नितांत आवश्यक न हो रेल यात्रा करने से परहेज करें, यात्रा आरम्भ करने से पूर्व यह सुनिश्चित करें कि आपको बुखार या कोरोना वायरस का अन्य कोई लक्षण जैसे सांस लेने में तकलीफ या खांसी न हो, सहयात्रियों से उचित दूरी बनाकर रखें।
प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता का कहना है कि कोरोना से बचने के सभी उपायों पर गंभीरता से काम हो रहा है। स्टेशन परिसर की सफाई, शौचालयों की सफाई, ट्रेनों की सफाई के साथ उसे सैनिटाइज किया जा रहा है। यात्रियों को लगातार जागरूक किया जा रहा है कि वह कोरोना से कैसे बच सकते हैं। इसके लिए पूरा प्रचार-प्रसार हो रहा है। रेलवे कर्मचारियों सजगता के साथ ड्यूटी कर रहे हैं।