सेंध लगाकर घर से नकदी व लाखों का सामान किया पार

फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के चक हुसैना उर्फ चोरकरिया में गुरुवार रात चोर लालजी गुप्ता के मकान में सेंध मारकर घुस गए। 20 हजार रुपये नकदी समेत लाखों रुपए के गहने उठा ले गए। सुबह लालजी को जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए। तत्काल इसकी सूचना डायल 112 और इफको पुलिस चौकी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर लौट गई।


लालजी गुप्ता मुंबई में रहकर ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता है। होली पर वह परिवार सहित घर आया हुआ है। गुरुवार रात सभी परिजन सोए हुए थे। अज्ञात चोरों ने पीछे से पक्के मकान में सेंध लगाकर कमरे में घुस गए तथा उसमें रखा पांच बाक्स, दो ब्रीफकेश, दो बैग उठा ले गए। सुबह परिजन जब उठे तो देखा पीछे से दीवार में सेंध लगी थी। कमरे से बॉक्स आदि गायब और समान बिखरा हुआ देख होश उड़ गए। खोजबीन करने पर पता चला कि पास के खेत में टूटे बाक्स व ब्रीफ़केस बिखरे मिले। उसमें रखे बीस हजार नकदी समेत पत्नी रंजना तथा मां रमादेवी के लाखों रुपए के आभूषण गायब थे।


 


जारी के चालक को कोरांव के पास बनाया बंधक


कौंधियारा थाना अंतर्गत जारी स्थित पावर हाउस के पास एक कारोबारी की पिकअप बुक कराकर अज्ञात लोग ले गए। मांडा-कोरांव के बीच चालक को पीट कर बेसुध कर दिया। उसके बाद पिकअप लेकर बदमाश रफू चक्कर हो गए। होश आने पर चालक ने घटना की जानकारी पिकअप स्वामी को दिया। घटना गुरुवार रात की है।


जारी निवासी पवन कुमार मोदनवाल पुत्र सुभाष चंद्र मोदनवाल के यहां बुधवार को कुछ लोग पिकअप गाड़ी बुक कराने के लिए आए। उन्होंने कहा कि भाड़ा बुक करना है और 200 रुपये बयाना देकर चले गए। गुरुवार को तीन लोग चालक के साथ गाड़ी लेकर जारी अतरसुइया के अहिरान से पुवाल लादकर मांडा गए। रास्ते में पान की दुकान में रुककर उन लोगों ने पान खाया फिर उसके बाद वहां से चल दिए। रात होते-होते मांडा कोरांव के पास सुनसान जगह पर गाड़ी को खड़ी करवाया। वहां से तीन आदमी और मिले। कट्टे के बल पर चालक पवन कुमार को मारपीट कर अधमरा कर दिया। उसके हाथ पैर बांधकर वही पहाड़ी के पास फेंककर कर पिकअप लेकर मांडा की तरफ चले गए। उसके पास से 15 हजार नकद और मोबाइल भी ले गए। जब कुछ देर बाद चालक को होश आया डायल 112 नंबर पर सूचना दी। उनके साथ मांडा थाना जा कर एफआईआर दर्ज कराई गई। इससे जारी के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।


 


ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, शव की शिनाख्त नहीं


घूरपुर थाना क्षेत्र के गौहनिया गांव के सामने ओवरब्रिज के नीचे शुक्रवार भोर बाइक सवार को ट्रक कुचलता निकल गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो वह पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। अज्ञात में पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन भेज दिया।


शुक्रवार भोर गौहनिया बाजार के लोग मार्निंग वॉक पर निकले थे। वह लोग गौहनिया गांव के सामने इलाहाबाद रीवा राजमार्ग डाउन ओवरब्रिज के नीचे पहुंचे थे तो युवक का शव देखा। उसकी बाइक भी वहीं पड़ी थी। मौके पर यह लग रहा था कि किसी ट्रक ने कुछ देर पहले ही उसे ट्रक ने कुचला है। लोगों ने घूरपुर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे घूरपुर थाना प्रभारी आईपीएस अनिल यादव ने शव का पंचनामा करवाकर अज्ञात में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


 


छेड़खानी के वांछित को पकड़ भेजा जेल


शुक्रवार को एसओ लालापुर संतोष कुमार सिंह ने छेड़खानी के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


वांछित अभियुक्त राजू आदिवासी निवासी ग्राम घोघर, मदनपुर, दुबहा, थाना लालापुर छेड़खानी का वांछित है। पुलिस उसकी तलाश में थी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि वह मदनपुर, बघला नहर पुलिया के पास आटो के इंतजार में खड़ा है। तुरंत एसओ हमराहियों के साथ पहुंचे और घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।