कोरोना वायरस को लेकर हर ओर सतर्कता नजर आ रही है। 20 सदस्यीय टीम का दौरा रद हो गया है। टीम सदस्यों को सोमवार रात सर्किट हाउस में रुकना था। वहीं टीम को मंगलवार को शहर में नगर विकास के कार्यों का निरीक्षण करना था। अब यह टीम अगले माह ही आ सकेगी।
कोरोना वायरस की वजह से कई मंत्रियों के कार्यक्रम भी निरस्त कर दिए गए हैैं। होली के पहले और बाद में कई मंत्रियों के कार्यक्रम जिला प्रशासन के पास आ गए थे मगर ऐन वक्त मंत्रियों के दौरे रद कर दिए गए। उधर, कोरोना वायरस को लेकर जल्द ही शहर के बड़े सिनेमाघरों को भी बंद कराया जा सकता है। इसके साथ मॉल भी बंद कराए जा सकते हैैं। इसके लिए अफसरों ने बैठक की है।
दूसरी ओर सीडीओ आशीष कुमार ने सीएमओ समेत विभिन्न विभागों के अफसरों के साथ कोरोना को लेकर बैठक की। इस दौरान सीएमओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीडीओ ने कोरोना वायरस को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा भी की। कहा कि हर विभाग में एडवाइजरी जारी कराई जाए। टोल फ्री नंबर जारी किया जाए। संदिग्धों के नमूने फौरन लैब भेजे जाएं। सीएमओ डॉ.जीएस वाजपेई ने बताया कि एयरपोर्ट से लेकर अस्पतालों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। आइसोलेशन सेंटर में चिकित्सकों की टीमें सतर्क हैैं।
कोरोना वायरस को लेकर संपूर्ण तहसील समाधान दिवस भी स्थगित कर दिया गया है। मंगलवार को कोरांव तहसील के समाधान दिवस में आयोजित होनी थी। वहां डीएम, एसएसपी व सीडीओ समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को पहुंचना था।