युवक की गोली मारकर हत्या से सनसनी


पडोसी जनपद प्रतापगढ़ के जेठवारा इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पुलिस अफसर मौके पर पहुंच कर पड़ताल कर रहे हैं। युवक घर के बाहर खड़ा था तभी उसे गोली मारी गई। गंभीर हालत में उसे प्रयागराज लाते समय रास्ते में जख्मी युवक ने दम तोड़ दिया।


प्रतापगढ़ जनपद के जेठवारा इलाके में रतियरपुर(लक्ष्मणपुर) का चंद्रपाल सरोज (&6) पुत्र गंगापाल अपने घर के बाहर गुरुवार रात खड़ा था। तभी अंधेरे में हमलावर आए और गोली मारकर भाग निकले। गोली लगते ही चंद्रपाल लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे तो चंद्रपाल खून से लथपथ तड़प रहा था। आनन फानन में परिजन और आसपास के लोग उसे लेकर अस्पताल भागे। बाघराय सीएचसी के डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए जख्मी चंद्रपाल को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। एसआरएन लाते समय रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया


चंद्रपाल की मौत से घर में कोहराम मच गया। सूचना पर थाना प्रभारी जेठवारा और पुलिस आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घरवालों से पूछताछ कर रही है कि चंद्रपाल की किसी से रंजिश तो नहीं हैं। वहीं, घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात है। थाना प्रभारी जेठवारा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।