आयोग  के कैलेंडर में मुख्य परीक्षा 16 मई को प्रस्तवित है

आयोग  के कैलेंडर में मुख्य परीक्षा 16 मई को प्रस्तवित है। मुख्य परीक्षा के आयोजन के लिए डेढ़ माह से भी कम समय बचा है। लॉक डाउन के कारण आयोग में भी कामकाज पूरी तरह से ठप है। ऐसे में कॉपियों के मूल्यांकन समेत तमाम जरूरी काम रोक दिए गए हैं। लॉक डाउन 14 अप्रैल तक घोषित है। इसके बाद भी प्रतिबंध हटेंगे या नहीं, तय नहीं है।


मुख्य परीक्षा के आवेदन के लिए कम से कम एक माह का समय दिया जाता है। अगर लॉक डाउन 14 को समाप्त भी हो जाता है तो आयोग को मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने से पहले प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित करना होगा, जिसकी उम्मीद बहुत कम है। दूसरी ओर लॉक डाउन के कारण तमाम अभ्यर्थी इधर-उधर फंसे हुए हैं