बाइकों में आमने-सामने जोरदार टक्कर में दो की मौत, एक गम्भीर
प्रयागराज : मेजा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत औता गाँव के सामने रामनगर-दिघिया मार्ग पर सुजाना देवी स्कूल के समीप दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर में दो की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आकाश कुमार पुत्र रामबाबू निवासी अतरैला व योगेश मौर्य पुत्र रामप्रकाश निवासी दोवार, बसेरा, लालगंज जिला मिर्जापुर। प्रयागराज से लालगंज मिर्जापुर घर जा रहा था, की आमने-सामने से भयानक जोरदार टक्कर से घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इसी क्रम में घायल अजीत कुमार पुत्र जगन्नाथ निवासी बकचूंदा, रामनगर प्रयागराज जो गम्भीर रूप से घायल हो गया था उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर से जिले के लिए रेफर कर दिया गया है।