इधर कैंट के राजापुर में पकड़े गए अमित यादव, अमित पांडे और रोहित पांडे के पास से भी 36 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई थी

इधर कैंट के राजापुर में पकड़े गए अमित यादव, अमित पांडे और रोहित पांडे के पास से भी 36 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई थी। पूछताछ में उन्होंने बताया था कि वह यह शराब सिविल लाइंस के एग्जिट बैंक के पास स्थित दुकान से लेकर आए थे और इसे ब्लैक में बेचने वाले थे। सिविल लाइंस व कैंट पुलिस ने इस मामले में पकड़े गए आरोपियों के साथ ही दुकान के 3 सेल्समैन व दुकान मालिक अमरजीत चौरसिया निवासी प्रतापगढ़ के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस का कहना है कि सेल्समैन दुकान मालिक की तलाश की जा रही है। उधर, लॉक डाउन के दौरान शराब बेचे जाने के मामले को पुलिस अफसरों ने बेहद गंभीरता से लिया है। 
जिसके तहत अब वह दुकान का लाइसेंस निरस्त कराने की कार्यवाही में जुड़ गए हैं। इसके तहत रविवार को सीओ सिविल लाइंस ने उच्चाधिकारियों के माध्यम से जिलाधिकारी को एक रिपोर्ट प्रेषित कर दी है। जिसमें दुकान का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की गई है। इस मामले में सीओ सिविल लाइंस वृजनारायण सिंह का कहना है कि लाकडाउन के दौरान अवैध रूप से शराब की आपूर्ति कर दुकान मालिक ने नियमों का उल्लंघन किया है। जिसके तहत उसकी दुकान का लाइसेंस निरस्त कराने के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है।