लॉकडाउन तोड़ने पर 25 पर एफआईआर
कौशांबी
कोरोना वायरस से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को तोड़ना उपद्रवियों को महंगा पड़ रहा है। जिला व पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद भी लोगों का घरों से निकलना कम नहीं हो रहा है। मंगलवार को बुधवार की दोपहर बाद पुलिस ने सख्त रूख अपनाते हुए ताबडतोड़ कार्रवाई की। इस दौरान जिले की पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से दूसरे दिन सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस अफसरों की हिदायत के बाद भी लोग सड़क पर निकलना नहीं बंद कर रहे इसके बाद पुलिस ने सख्ती अपनाई।
लॉकडाउन तोड़ने पर 25 पर एफआईआर