साहयक अभियोजन अधिकारी (एपीओ)-2018 की मुख्य परीक्षा पर संकट मंडरा रहा है

साहयक अभियोजन अधिकारी (एपीओ)-2018 की मुख्य परीक्षा पर संकट मंडरा रहा है। 16 मई को प्रस्तावित मुख्य परीक्षा का टलना तय माना जा रहा है, क्योंकि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने अब तक एपीओ प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम ही घोषित नहीं किया है।


प्रतियोगी छात्रों ने आयोग के अध्यक्ष से मांग की है कि मुख्य परीक्षा स्थगित किए जाने का नोटिस जारी करें ताकि लॉक डाउन में फंसे अभ्यर्थियों को तनाव से राहत मिल सके। एपीओ प्रारंभिक परीक्षा इस साल 16 फरवरी को प्रयागराज और लखनऊ के 95 केंद्रों में आयोजित की गई थी। एपीओ के 17 पदों पर भर्ती के लिए हुई परीक्षा में 45311 अभ्यर्थी पंजीकृत थे और इनमें से 18784 यानी 41 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित थे और 26527 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी