सिविल लाइंस में लॉकडाउन के दौरान चोरी-छिपे शराब बेचने वाले दुकानदार पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी है। इसके तहत उसकी दुकान का लाइसेंस निरस्त कराने के संबंध में कागजी कार्रवाई शुरू हो गई है। सिविल लाइंस पुलिस ने इस मामले में उसका लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति करते हुए रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी है। सिविल लाइंस में एक्सिस बैंक के पास स्थित मॉडल शॉप से शराब बेचे जाने का मामला 2 दिन पहले सामने आया था। पता चला था कि मॉडल शॉप से चोरी-छिपे शराब बेची जा रही है। सिविल लाइंस पुलिस ने कार में 56000 मूल्य की शराब लादकर ले जा रहे विशाल दुआ नाम के एक व्यक्ति को दुकान के बाहर से ही पकड़ लिया
सिविल लाइंस में लॉकडाउन के दौरान चोरी-छिपे शराब बेचने वाले दुकानदार पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी है