तबलीगी_जमात के मुखिया मोहम्मद शाद के खिलाफ हिंदुस्तान में महामारी फैलाकर हत्या कराए जाने का मुकदमा लिखा जाना चाहिए

तबलीगी_जमात के मुखिया मोहम्मद शाद के खिलाफ हिंदुस्तान में महामारी फैलाकर हत्या कराए जाने का मुकदमा लिखा जाना चाहिए, तबलीगी या तबलीगियों के जरिए जिनकी मौतें हो जाएं उसका जिम्मेदार मौलाना शाद को मानते हुए उसको सजा-ए-मौत से छोटी कोई भी सजा नहीं मिलनी चाहिए: वसीम रिजवी