ठसाठस भारी ज़िला जेल आज 2200 कैदी  अब भी हैं

ठसाठस भारी ज़िला जेल आज 2200 कैदी  अब भी हैं



मुज़फ्फरनगर
पचिमी उत्तरप्र देश में चर्चित रही ज़िला कारागर में आज तक 170 कैदी विचाराधिन  कैदियों के छूटने के बावजूद ज़िला कारागर में 870 की छमता के विपरीत 2200 लोग बन्द हैं
जेल में कैदियों के बोझ को कम करने के लिए न्यायिक प्रकिर्या के तहत जेल से कैदियों को पेरोल व अंतरिम जमानत पर कुछ शर्तों के साथ 8 सप्ताह के लिए छोड़ा गया है
इस बीच जेल अधीक्षक एके सक्सेना के अनुसार कोरोना के बचाव के लिए हरसंभव प्रयास किए  जा रहे हैं जेल में मिलाई का कार्य 14 अप्रेल तक स्थगित कर दिया गया है