विधायक विक्रमाजीत मौर्य ने गरीब मजदूरों को बांटा खाधान्न सामग्री
प्रयागराज थरवई क्षेत्र के भटनी, कोड़सर आदि गांव में गरीब मजदूरों को फाफामऊ के विधायक विक्रमाजीत मौर्य और संसाद केसरी देवी पटेल के लड़के पूर्व विधायक दीपक पटेल ने लॉकडाउन में जो मजदूर अपने घर नहीं जा सके उन मजदूरों को खाधान्न सामग्री वितरण किया। खाधान्न सामग्री पर कर मजदूरों के चेहरे खिल उठे। मजदूरों ने कहां सरकार की इस पहल से हम सब मजदूरों को भूखा नहीं सोना पड़ेगा। विधायक विक्रमाजीत मौर्य ने कहा कि हम सब को साथ आने की जरूरत है। ताकि क्षेत्र में किसी गरीब को भूखा ना सोना पडे़। इस लिए हर क्षेत्र में खाधान्न सामग्री का वितरण किया जा रहा है। आगे भी खाधान्न सामग्री का वितरण होता रहेगा।
इस खाधान्न सामग्री वितरण में फाफामऊ के विधायक विक्रमाजीत मौर्य, पूर्व विधायक दीपक पटेल, मंडल अध्यक्ष आचार्य सुशील महाराज, नीरज त्रिपाठी, भूपेंद्र पांडेय, राजू पासी, अमरजीत कुशवाहा, चंद्रजीत कुशवाहा, विवेक जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।