थाना करेली क्षेत्र डिप्टी एस0पी शुभम तोदी के नेतृत्व में नूरउल्लाह रोड पर बड़ी कार्यवाही
प्रयागराज। बृहस्पतिवार थाना करेली क्षेत्र में प्रतिदिन जाम की समस्या अतिक्रमण व ट्रैफिक व्यवस्था को अव्यवस्तिथ देखते हुए डिप्टी एस0पी शुभम तोदी के नेतृत्व में आज दिनांक 19/11/20 को थाना करेली क्षेत्र के मुख्य सड़क नूरउल्लाह रोड पर थाना करेली की टीम के साथ व यातायात की टीम ने करेली स्तिथ क्षेत्र की घनी आबादी में जगह,जगह यातायात नियमों का पालन कराने के लिये अभियान चलाया। साथ ही यातायात नियमों का उलंघन करने वाले लोगों के ख़िलाफ़ बड़ी कार्यवाही की औऱ वही थाना करेली की टीम ने 15 अतिक्रमण करे हुए दुकानदारों को ख़िलाफ़ धारा 34 के अन्तर्गत चालान काटा व बाकी दुकानदारों को कड़ी चेतावनी देकर समझाया गया।
ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों की 5 गाड़ियों पर काली फ़िल्म हटाई गई ,व बड़ी संख्या में नम्बर प्लेट, प्रेशर हॉर्न,ड्राइविंग लाइसेंस व बिना हेलमेट लगाए हुए व्यक्तियों का चालान किया गया। साथ ही महिलाओं को नि:शुल्क हेलमेट वितरण किया औऱ यातायात नियम का पालन करने की हिदायत दी।
इस सफल कार्यवाही में प्रमुख रूप से डिप्टी एस0पी शुभम तोदी,करेली थाना टीम के उपरीक्षक सुनील,मुदित
राय व रितेश सिंह भी शामिल थे। इस दौरान यातायात नियमों पालन कराते हुए ट्रैफिक पुलिस भी चौराहे पर नज़र आई।
Jan Tapish