इको व्रिक्स प्रशिक्षण का आयोजन
करछ्ना --सामाजिक संस्था संजीवनी द्वारा पुरा फतेह मोहम्मद नैनी मे पालीथीन कचरे के निस्तारण हेतु इको व्रिक्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्य क्रम मे कुल पचास महिलाओ की सहभागिता रही मुख्यअतिथि श्री कृष्ण मोहन जी ने पालीथीन से होने वाले नुकसान जिसमे भूमि प्रदूषण जल प्रदूषण के संदर्भ मे जानकारी दी विशिश्ट अतिथि डा. मुकेश कुमार सिंह प्रवक्ता मोती लाल इन्जी. कालेज अध्यक्षता शिव चर्चा समूह प्रमुख आभा देवी ने किया निवेदन किया की पालीथीन कचरे के डिब्बे मे न डाले बल्की उसका उपयोग करे संजीवनी महासचिवकार्यक्रम संचालक उदित नारायण शुक्ला ने बताया इको व्रिक्स बनाने व उससे बनने वाले उत्पाद जिसमे खिलौने मुर्तिया बाउन्ड्री वाल इको गार्डेन पैकिन्ग मैटेरीयल आदी को बनाने के बारे मे जानकारी दीकनक त्रिपाठी ने बेकार वस्तुओ को उपयोग मे लाने की बात पर प्रकास डाला संयोजक सन्तोश शुक्ला के शान्ती पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ हेमा शुक्ला सिद्धार्थ पान्डेय रेखा तिवारी कनक त्रिपाठी आदि कि उपस्थिति प्रमुख रही
Jan Tapish Team