इलाहाबाद झांसी स्नातक निर्वाचन चुनाव की बैठक सम्पन्न 

इलाहाबाद झांसी स्नातक निर्वाचन चुनाव की बैठक झूसी रामलीला पार्क में आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य त्रिवेणी लाल श्रीवास्तव डॉ प्रमोद शुक्ला निर्देशक इलेक्ट्रो होम्योपैथ चिकित्सालय श्री उदय भान अवस्थी श्री संतोष त्रिपाठी वरिष्ठ शासकीय अधिवक्ता उच्च न्यायालय पूर्व प्रधान राष्ट्रपति पुरस्कृत कर्मठ योग्य सुरेंद्र पाठक जी मनोज उपाध्याय निर्देशक ओम शांति पर्यावरण फाउंडेशन न्यू स्कॉलर एकेडमी झूसी प्रयागराज सभी गणमान्य शैक्षिक स्नातक प्रबुद्ध वर्ग के आदरणीय उपस्थित थे बैठक में सफलता के 24 वर्ष यज्ञदत्त शर्मा को प्रथम परिता विजई बनाने के लिए संकल्पित होकर दिनांक 1 दिसंबर को मतदान के लिए मतदान केंद्र बहादुरपुर विकासखंड में मतदान के लिए सभी का सहयोग की अपेक्षा की गई की गई। डॉक्टर यज्ञदत्त शर्मा के बारे में विस्तार से जानकारी डॉ शर्मा जी ने भी झूसी के विकास के लिए संकल्पित होकर कार्य करने की बात कही वह आज चुनावी सभा को संबोधित करते हुए झूसी के लिए शैक्षिक माहौल उत्कृष्ट बनाने के लिए अपने संदेश भी लोगों को बताया।

जी आई सी पोलिंग के मतदाताओं का सम्मेलन आज सेवा समिति विद्या मन्दिर कॉलेज में आयोजित किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष श्री गणेश केसरवानी जी ने डॉ यज्ञदत्त

शर्मा जी को विजयी बनाने की अपील करते हुए मतदाताओं को चुनाव सम्बन्धी बारीकियों के बारे में बताया ।

बैठक में प्रमुख रूप से सर्वश्री प्रमोद जायसवाल मोदी , भोला नाथ तिवारी , मनोज कुमार मिश्र , डॉ प्रमोद शुक्ला , शैलेन्द्र द्विवेदी , श्रीमती आभा द्विवेदी , मुकेश कसेरा , तीर्थेश्वर मिश्रा , नरेन्द्र जायसवाल , विजय श्रीवास्तव , शम्भू नाथ सिंह , मनीष केसरवानी , अभिषेक सोनकर , राजेश बैनर , प्रमोद पांडेय , आयुष अग्रहरि , रेखा यादव , आलोक शुक्ला , निम्मो शुक्ला , सर्वेश पाण्डे , विनोद यादव , , गुलाब सिंह , 

अंजू शुक्ला , मीनू पाण्डे , जय प्रकास दुबे , राजकुमार जायसवाल , मनोज उपाध्याय , अभिषेक सिंह , गायत्री मिश्रा , रोहित शर्मा , अभिषेक सिंह ,

आकाश द्विवेदी , अनुज कुमार , शिवम प्रभाकर , आदि की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही ।

आभा शैलेन्द्र द्विवेदी