फिल्म सिटी की एनेक्शी बनवाने एवं शिक्षा विभाग के बंद पड़े चलचित्र केंद्र को पुनः चालू करने हेतु ए० डी० एम० प्रशासन से मिला प्रतिनिधि मंडल 

प्रयागराज 17/11/2020:  फिल्म एवं भारतीय लोक कला परिषद् के तत्वाधान में डा० प्रमोद शुक्ला की अध्यक्षता में एक 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल फिल्म सिटी की एनेक्शी बनवाने एवं शिक्षा विभाग के बंद पड़े चलचित्र केंद्र को पुनः चालू करने हेतु प्रयागराज के  ए० डी० एम० प्रशासन श्री विजय शंकर दूबे से मिला और उन्हें मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश  के नाम उक्त मांगो से सम्बंधित ज्ञापन पत्र सौपा गया | ज्ञापन देने वालो में डा० प्रमोद शुक्ला , राजीव मेहरा , नाजिम अंसारी, अमित मिश्रा, वीरेंद्र पाठक, वरुण कुमार, वैभव मैनी , श्लोक श्रीवास्तव, अजय शर्मा, जतिन कुमार, मनोज उपाध्याय, सुरेन्द्र कुशवाहा आदि उपस्थित थे | ज्ञापन लेने के पश्चात् ए० डी० एम० प्रशासन श्री विजय शंकर दूबे ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वाशन दिया की आपकी मांग जायज है और आपके ज्ञापन को प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रेषित कर दिया जायेगा | उक्त जानकारी कल्चरल एवं सोशल एक्टिविस्ट नाजिम अंसारी ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दिया | 

Jan Tapish