पत्रकारो ने जाना पतविन्दर सिंह का हाल





नैनी, प्रयागराज। घायल पतविन्दर सिंह का हाल चाल जानने के लिए पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को गुरुनानक नगर स्थित निज आवास पर पहुँचा। जहाँ पर पतविन्दर सिंह को हल सम्भव मदद का आश्वाशन दिया गया।  पत्रकार देवाशीष श्रीवास्तव ने कहा कि पतविन्दर सिंह एक अच्छे समाजसेवी है। समाज के कार्यो में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहता है और पत्रकारिता जगत से भी कभी दिनों तक जुड़े रहे है। इनका सहयोग करना हम सभी का कर्तव्य है। पत्रकार राहुल जायसवाल ने कहा कि ईश्वर जल्द से जल्द इसने स्वस्थ करें ता की पहले की ज्यादा ऊर्जा के साथ कार्य को कर सकें। मौके पर वरिष्ठ पत्रकार शिवमूरत केशरवानी, सत्यम जायसवाल, दिनेश सिंह, मिथलेश त्रिपाठी सहित तमाम पत्रकारगण पहुँच कर पतविंदत सिंह का हाल चाल 

जाना।