प्रयागराज : अबुल कलाम आजाद जन सेवा संस्थान के तत्वाधान में IGSSS के सहयोग से किन्नरों के जीवन के संघर्ष एवं दर्द पर आधारित शार्ट फिल्म तारा है | इस फिल्म की खास बात यह है की इस फिल्म में किन्नरों ने काम किया और अपने काम से लोहा मनवाया, किन्नरों ने जबरदस्त अभिनय किया इसके आलावा स्थानीय कलाकारों को मौका मिला है इन लोगो ने भी अच्छा रोल किया है | तारा फिल्म की कहानी और परिकल्पना नाजिम अंसारी की है | वरुण कुमार के निर्देशन में ये फिल्म बनकर तैयार हुई, कैमरामैन किशन कुमार | तारा में किन्नरों के समाज के द्वारा पक्षपात और संघर्ष को दिखाया गया है |
मुख्य भूमिका में उड़ीसा की चिनमई बेहरा है जिन्होंने तारा का रोल किया जो अपनी परम्परागत काम न कर पढाई करके कुछ बनना चाहती है लेकिन उसके सामने बार बार चुनौतियाँ आती है जिससे वो लडती है दूसरे किन्नरो की समस्याओ को सुलझाती है पढ़ लिखकर डिग्री हासिल करती है लेकिन दर दर ठोकर खाने पर भी नौकरी नहीं मिलती हर जगह अपमानित और पक्षपात की शिकार होती है | एक संस्था में काम करती है समाज सेवा करती है | बच्चो को पढ़ाती है वहां भी बच्चो के गार्जियन के द्वारा अपमानित किया जाता है अंत में तारा थक जाती है | प्रिया के रोल में पंक्षी पटेल ने अपने करेक्टर के साथ न्याय करते हुये तारा को हमेशा प्रोत्साहित करती है और उसका मनोबल बढ़ाती है | तारा के माँ का रोल कौशल्या नन्द गिरी उर्फ़ टीना माँ ने किया उन्होंने फिल्म में अपने अभिनय से जान डाल दिया है उन्होंने माँ के करेक्टर को जीवन्त कर दिया है |
तारा के प्रेमी का रोल हामिद अंसारी ने किया है जो पेशे से मेकपमैन हैं | फिल्म में रिक्शा वाले का रोल लवकुश भारतीया ने जबरदस्त अभिनय किया तथा उसकी प्रेमिका रानी का रोल कर रही आईडा भी दर्शको की तालियाँ बटोरेगी | राजीव मेहरा जिन्होंने खबरी की भूमिका निभाया है वहीँ अमित मिश्रा ने दरोगा के रूप में नजर आयेंगे | लफंगों के रूप में शादाफ, अभय, सिद्धार्थ, विपिन नजर आयेंगे |
ये पहली शार्ट फिल्म है जो किन्नरों के संघर्षो पर आधारित है जिसमें किन्नरों ने अभिनय किया | तारा बनाने का एक ही उद्देश्य की किन्नरों के मुद्दे के प्रति सरकार व समाज गम्भीर हो और समाज उन्हें मान सम्मान दे तथा रोजगार दे तथा उन्हें दिल से अपनाये | फिल्म के निर्माण में मुख्य रूप से चेष्ठा श्रीवास्तव, सचिन सरकार, दीक्षा साहू , सौरभ जार्डन , वैभव खरे , आर विकास , अभय पाण्डेय , आकाश अरोड़ा , साक्षी आदि है |
Jan Tapish Team