'चाहत' शीघ्र होगी दर्शकों के सामने









ग्राम्यांचल सहित शहर में फिल्माई जा रही है' चाहत'

कोविड़ के नियमों का पूरी यूनिट कर रही है पालन

सुधीर सिन्हा,प्रयागराज।साईं नाथ इंटरनेशनल के बैनर तले निर्मित हिंदी फिल्म ' चाहत' की शूटिंग विगत कई दिनों से शहर के विभिन्न लोकेशनो पर पूरे जोर -शोर से चल रही है।वहीं कोविड़ नियमी का पूरी तरह से पालन करते हुवे इस फ़िल्म की शूटिंग दिसम्बर सेकेंड वीक तक कम्प्लीट हो जाने की उम्मीद है।इस फ़िल्म की पटकथा और संवाद लिखने के साथ ही प्रयागराज के वरिष्ठ रंगकर्मी व पत्रकार सुधीर सिन्हा इस फ़िल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं जिन्हें इस फ़िल्म से काफी उम्मीदें हैं।इस फ़िल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं कई सुपर हिट जुदाई, ज़हर, मोहब्बत, एलबमो के अलावा हालिया निर्मित फ़िल्म  प्रयाग्रराज में अपने अभिनय का जलवा बिखेरने वाले कलाकार बाजीराव बब्बन यादव व सपना सिंह जहां इस फ़िल्म के आकर्षण हैं वहीँ प्रयागराज के कलाकार रेशम डंक के खलनायक व केयरलेस फ़िल्म में सशक्त अभिनय का जलवा बिखेरने वाले अनिल श्रीवास्तव,रंगमंच की कलाकार प्रतिमा श्रीवास्तव भी एक सशक्त भूमिका में नज़र आएंगी।बकौल निर्देशक जब ये फ़िल्म रिलीज होगी तो हर उम्र का व्यक्ति सपरिवार इसे देखकर आनन्दित होगा क्योंकि इसमें" बेटी बचाव -बेटी पढ़ाओ के साथ ही बेटी अपनाओ"का सुखद सन्देश समाज को दिया गया है यही नही इस फ़िल्म के चुटकीले संवाद भी लोगो को काफी लुभाएंगे।" चाहत"पूरे परिवार की एक फ़िल्म है जिसमे रोमांस,कॉमेडी,ड्रामा,व इमोशन का पूरा तड़का दिया गया है।इस फ़िल्म के अन्य कलाकारों में डॉ सोनिया सिंह,जे.पी.सिंह,रखी वर्मा,धीरज सिंह,अरुण वर्मा,मनीष कपूर,सृष्टि सिंह के साथ एक महत्वपूर्ण भूमिका में सुधीर सिन्हा भी स्क्रीन पर नज़र आएंगे।फ़िल्म के असिस्टेन्ट डायरेक्टर हैं कुलदीप यादव,गीत व स्वर जय प्रकाश तथा डी. ओ.पी.संजीव अमन ,निर्माता अनिल श्रीवास्तव, सह निर्माता सन्तोष यादव,कहानी बाजीराव बब्बन यादव की है।

Jan Tapish Team