राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को किया याद
सुधीर सिन्हा,प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय के गंगा परिसर में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई । तत्पश्चात सम्पूर्ण विश्वविद्यालय परिवार ने शहीद दिवस पर 2 मिनट का मौन रखा। उल्लेखनीय है कि 30 जनवरी 1948 को गांधी जी शहीद हुए थे ।तभी से इस दिवस को निरंतर शहीद दिवस के रूप में याद किया जाता है। पुष्पांजलि के पश्चात अपने उद्बोधन में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने कहा कि आज शहीद दिवस के अवसर पर हम सब को कर्त्तव्यनिष्ठता एवं स्वच्छता का संकल्प लेना चाहिए, साथ ही राष्ट्र निर्माण के कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।
Jan Tapish Team