प्रयागराज, आज दिन 13 जनवरी को शहीद मनिंद्र नाथ बनर्जी की 112 वीं पुण्यतिथि आग़ाज़ फाउंडेशन एवं मातृभूमि सेवा संस्थान, नई दिल्ली के प्रयागराज शाखा के सयुंक्त तत्वाधान में मनाया गया। शहीद की स्मृति में बेनीगंज में शहीद के परिवार के निज निवास में सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमे शहीद के परिवार को सम्मानित किया गया एवं डॉक्यूमेंट्री के ज़रिए उनके बलिदान से लोगो को अवगत कराया गया। इसी क्रम में बनर्जी परिवार के सहयोग से जरूरतमंद लोगों को में कंबल और भोजन बांटे गए। इस अवसर पर शहीद के प्रपौत्र एवं मातृभूमि सेवा संस्थान के उपाध्यक्ष गौतम कुमार बनर्जी ने अपने शहीद दादाजी को याद करते हुए उनके जीवन वृतांत को आम जनमानस तक पहुँचाया। उन्होंने ये खेद भी जताया के अधिकांश शहीदों को सामाजिक एवं राजनीतिक वर्ग से भुला दिया जा रहा है जिससे वो काफ़ी आहत है। शहीद के प्रपौत्र उत्तम कुमार बनर्जी ने ये जानकारी दिया के शीघ्र ही शहीदों के लिए जिला प्रयागराज में भी एक राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमे सभी भूले बिसरे शहीदों के परिवार को आमंत्रित किया जाएगा। इसी क्रम मे आग़ाज़ फाउंडेशन की सचिव सुश्री सुदीपा मित्रा ने कहां के हम आज की पीढ़ी को देश की आजादी के बारे में अवगत करना चाहिए इसके लिए संस्था की ओर से स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिससे शहीदों, क्रांतिकारियों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे में आज की पीढ़ी को जानकारी प्रदान किया जा सके। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहीदों के बारे में जानकारी रखने एवं निरन्तर कार्य करने वाले देवाशीष मुखर्जी शामिल थे इसके साथ ही विशिष्ट अथिति के रूप में डॉ० बेबी रॉय, एडवोकेट अनुराधा सुंदरम, शहीदों के परिवार से अरुण कुमार बनर्जी, शिवानी बनर्जी, चित्तजीत मित्रा, दीपांकर मित्रा, निखिलेश कुमार मौर्य, गौतम कुमार बनर्जी, उत्तम कुमार बनर्जी, पार्थो सिन्हा, प्रशांत वर्मा, अभिषेक गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल, मनीष शर्मा, विवेक मिश्रा आदि शामिल रहे।
Jan Tapis Team